गोमती नगर विस्तार योजना के अंतर्गत अधिग्रहित की गयी थी ग्राम-मलेशेमऊ व मकदूमपुर की जमीन, प्रभावित किसानों की सहूलियत के लिए एलडीए लगाएगा कैम्प
सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि गोमती नगर विस्तार योजना के अंतर्गत ग्राम-मलेशेमऊ व मकदूमपुर की जमीन अधिग्रहित की गयी थी। इससे प्रभावित किसानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उन्हें चबूतरे आवंटित किये जाने हैं। इसके लिए पूर्व में 452 आवेदन प्राप्त हुये थे, जिनकी पुनः जांच कराये जाने के लिए प्राधिकरण भवन में 28 सितम्बर को सुबह 10 बजे से एक दिवसीय कैम्प लगाया जाएगा। शिविर में समस्त आवेदकों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किये जाएंगे। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा दस्तावेजोें की जांच के लिए प्रभारी अधिकारी-अर्जन की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। उक्त कमेटी प्रकरण से आच्छादित काश्तकारों के फार्मों का नियमानुसार सत्यापन करते हुए एक सप्ताह में पात्र/अपात्र लोगों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिसके आधार पर पात्र लोगों को चबूतरे आवंटित करने की कार्यवाही की जाएगी।