Powered by myUpchar
प्री-डीएलएड-2025 आवेदन की अंतिम तिथि इतनो तक बढ़ाई गई

जयपुर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की आयोजित की जाने वाली प्री-डीएलएड परीक्षा में ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि को 16 अप्रैल कर दिया गया है। समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि हेल्पडेस्क पर प्राप्त हो रहे अभ्यर्थियों के अनुरोध तथा बैंकों के अवकाश के मद्देनजर अंतिम तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं।
अब तक प्राप्त लगभग 4.75 लाख आवेदनों में से लगभग तीन प्रतिशत ने परीक्षा में अंग्रेजी माध्यम में प्रश्न पत्र के लिए आवेदन किया है। सह समन्वयक डॉ. संदीप हुड्डा ने बताया कि एक जून को होने वाली परीक्षा राजस्थान के सभी 41 जिलों में आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन प्रभारी डॉ. चक्रधर वर्मा ने जानकारी दी कि कुल आवेदकों में से 70 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी हैं, जो कि पिछली परीक्षा की तुलना में 15 प्रतिशत ज्यादा है, आवेदन में हुई त्रुटि के सुधार के लिए अभ्यर्थी को एक मौका दिया जा रहा है, जिसमें वह 100 रुपए शुल्क अदा कर 22 अप्रैल तक निर्धारित जानकारी को सही कर सकता हैं।