शराब बंदी संघर्ष समिति ने लखनऊ में नया मंडल प्रभारी नियुक्त किया
The prohibition struggle committee appointed a new divisional in-charge in Lucknow.
Thu, 15 Jan 2026
लखनऊ, 14 जनवरी 2026। शराब बंदी संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बिलोचपुर, लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कन्वीनर मोहम्मद अफ़ाक़ ने की। इस अवसर पर सर्वसम्मति से शहज़ाद कुरैशी को लखनऊ मंडल का नया प्रभारी नियुक्त किया गया।
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुर्तज़ा अली ने शहज़ाद कुरैशी को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वह शीघ्र ही मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी छह जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर शराब बंदी अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ाएंगे।

बैठक में मोहम्मद इबाद, फ़हीम सिद्दीकी, हलीमा अज़ीम, मोहम्मद कैफ़, फहद, शादाब कुरैशी सहित समिति के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान शराब से उत्पन्न सामाजिक बुराइयों पर गंभीर चर्चा की गई तथा आमजन से जागरूक होकर समिति से जुड़ने की अपील की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुर्तज़ा अली ने कहा कि नई नियुक्ति के बाद लखनऊ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शराब-मुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से विशेष कार्यशालाएँ, जनसंपर्क अभियान और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
