हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में 'कजरी' नृत्य का जादू: सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन

The magic of 'Kajri' dance at the Hindustan Handicrafts Festival: A grand cultural evening.
 
The magic of 'Kajri' dance at the Hindustan Handicrafts Festival: A grand cultural evening.

लखनऊ, 13 दिसंबर 2025:  लखनऊ के स्मृति उपवन में चल रहे माँ गायत्री जन सेवा संस्थान और नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में शुक्रवार को एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।

उद्घाटन और अतिथि

सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह (वरिष्ठ नेता, संयोजक काशी क्षेत्र प्रभारी, कुंडा विधानसभा, भारतीय जनता पार्टी, अमेठी) तथा विशिष्ट अतिथि दिलीप सिंह (वरिष्ठ समाजसेवी), ओपी सिंह (प्रबंधक, गुरुकुल ज्ञान अकादमी), और ज्ञान तिवारी (समाजसेवी) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आयोजकों में अरुण प्रताप सिंह, रणवीर सिंह, गुंजन वर्मा और हेमू चौरसिया शामिल रहे।

uyjfuyyuuy

 एनी डाउट एंटरटेनमेंट: लखनऊ टैलेंट सीजन-2

सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले चरण में एनी डाउट एंटरटेनमेंट लखनऊ टैलेंट सीजन–2 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।

  • कला का प्रदर्शन: नृत्य, गायन और मॉडलिंग की त्रिवेणी से सजे इस कार्यक्रम में प्रतिभाओं ने मंच पर अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।

  • संयोजन: संयोजन आदित्य अग्रवाल ने किया, जबकि सह-संयोजन राजन गुप्ता और निर्देशन स्वाति शर्मा ने किया।

  • निर्णायक मंडल: फैशन मॉडल जज के रूप में प्रसिद्ध डिजाइनर ओम दीप मोतियानी और अभिनेत्री व मॉडल रश्मि सिंह (मिसेज लखनऊ 2025) ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

uyjuyuy

 कजरी नृत्य ने मोहा मन

कार्यक्रम के दूसरे क्रम में नृत्यांजलि ग्रुप द्वारा प्रस्तुतियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।

  • प्रस्तुति: कथक प्रशिक्षिका रजनी वर्मा (भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय से एमपीए, कथक, लोकनृत्य व तबला वादन में विशिष्ट प्रशिक्षण प्राप्त) ने अपनी शिष्याओं मनस्वी, पूजा, अंजलि, आरती, निशिता एवं अवंतिका के साथ प्रस्तुति दी।

  • लोकप्रिय प्रदर्शन: उन्होंने सोलो कथक, 'कान्हा तोसे हृदय न जोड़ूंगी', कथक–लोक फ्यूजन, कजरी, घूमर एवं होली विशेष नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

  • कजरी की धूम: कजरी एक पारंपरिक लोक गीत शैली है जो सावन के महीने में गाई जाती है। कजरी नृत्य करते हुए कलाकारों ने जब "कैसे खेलन जइबू सावन में कजरिया, बदरिया घेरी आई ननदी..." की प्रस्तुति दी, तो दर्शकों का मन मोह लिया।

इसके अतिरिक्त, क्लासिकल रॉकर्स ग्रुप की ओर से हर्षाली मौर्य, विवेक वर्मा, आरोही राज एवं हरिनिका बिष्ट ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। गायन में शुभम गौतम ग्रुप तथा हरदोई से आए गायक मोहम्मद उस्मान सिद्दीकी, अभिनव पांडेय एवं अभिषेक द्विवेदी ने अपनी सुमधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

मंच का संचालन प्रदीप शुक्ला द्वारा किया गया।

Tags