Powered by myUpchar

संचारी दस्तक अभियान की बैठक नगर पालिका में सम्पन्न, नौ विभाग द्वारा चलाया जा रहा है अभियान

Meeting of Sanchari Dastak Abhiyan concluded in Nagar Palika, campaign is being run by nine departments
 
Meeting of Sanchari Dastak Abhiyan concluded in Nagar Palika, campaign is being run by nine departments
बलरामपुर। शनिवार को संचारी दस्तक अभियान की बैठक नगर पालिका परिषद जनपद बलरामपुर के सभागार में आयोजित की गई जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया की हर वर्ष संचारी दस्तक कार्यक्रम चार-चार माह के अंतराल पर मनाया जाता है इसी के क्रम में अप्रैल माह में संचारी दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नियमन अनुसार 9 से 10 विभागों को सम्मिलित करते हुए संचारी दस्तक अभियान को संपन्न कराया जाता है 
इसी के क्रम में नगर पालिका के साथ बैठक की जा रही है जिसमें नगर क्षेत्र के नालों नालियों की नियमित साफ-सफाई चुन ली कीटनाशक दावों का छिड़काव किया जाना है नगरक्षेत्र में लगाए गए सार्वजनिक नलों पर जहां पर पीने योग्य पानी नहीं आ रहा है उन नालों पर लाल कलर का पेंट कर देना है क्रॉस का निशान जिससे लोगों को या पता चल सके कि यह भी पीने योग्य पानी नहीं है
नगर पालिका द्वारा जो टंकियां लगाई गई है गालियों मोहल्ले में झाड़ियां घास इत्यादि के नियमित रूप से सफाई करने जरूरी है इसी के क्रम में एस्से अधिकारी नगर पालिका परिषद जनपद बलरामपुर ने बताया की संचारी दस्तक अभियान को हम इस तरह समझ सकते हैं कि संचारी मतलब संचार से फैलने वाली बीमारियां जिसमें प्रमुख रूप से मलेरिया डेंगू आदि प्रमुख बीमारियां हैं
जो मुक्त गंदगियों से विभिन्न प्रकार के वायरस बैक्टीरिया पैदा होते हैं जिनके वॉक मच्छर मक्खियों एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हैं जिनसे बीमारियां होती हैं इसी के क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस द्वारा बताया गया की संचारी कार्यक्रम को हम लोगों को बहुत ही गंभीरता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न करना है जिसके लिए उन्होंने संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए हैं सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को उन्होंने नियमित रूप से साफ सफाई शहर में फॉगिंग कराया जाना कीटनाशक दावों पर छिड़काव करना जहां पर जल रुका हुआ है उसको निकासी की व्यवस्था करना और व्यापक रूप से इसका प्रचार प्रसार नगर वासियों तक पहुंच जाने का निर्देश दिया है।

Tags