भारतीय जनता पार्टी की गैसडी विधानसभा संचालन समिति की बैठक गुरुवार को पचपेड़वा में आयोजित की गई

The meeting of Bharatiya Janata Party's Gasdi Assembly Steering Committee was held in Pachpedwa on Thursday.
gg
बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी की गैसडी विधानसभा संचालन समिति की बैठक गुरुवार को पचपेड़वा में आयोजित की गई। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी लगन व ईमानदारी से करने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कहाकि सभी पन्ना प्रमुख अपने-अपने पन्नों में दर्ज सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क करें जिससे मतदान के दिन कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रहने पाए। क्षेत्र में पार्टी के वाहन प्रचार संयोजक सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।

शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। चुनाव में सबसे अहम भूमिका शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष ही निभाते हैं। कोई भी चुनाव बिना कार्यकर्ताओं के नहीं जीता जा सकता है। गैसडी विधानसभा प्रभारी डॉ अजय सिंह पिंकू ने कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। श्रावस्ती लोकसभा एवं गैसडी विधानसभा में चुनाव होना है। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। श्रावस्ती लोकसभा का विकास डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है।

केंद्र एवं प्रदेश की सरकार सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। विपक्षी पार्टियों का झूठ बेनकाब हो चुका है जनता देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। बैठक में लोकसभा प्रत्याशी सकेत मिश्रा एवं गैसडी विधानसभा प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू को भारी मतों से जीतने की अपील की। इस अवसर पर गैसडी विधायक प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू , भाजपा जिला महामंत्री रवि मिश्रा, नगर पंचायत पचपेड़वा अध्यक्ष रवि वर्मा, ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी, परमजीत सिंह पम्मी, मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जगदंबा ठाकुर, हरीश मिश्रा, सुधीर सिंह, प्रेम वर्मा, राजेंद्र ओझा, दयाराम प्रजापति, अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष अब्दुल अजीज, पद्मिनी सिंह व रीता शर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this story