छात्रावास में सेवा समर्पण संस्थान द्वारा संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता हरिवंश सिंह की अध्यक्षता में सोमवारको सिख पंथ के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई

The birth anniversary of the tenth Guru of Sikhism, Guru Gobind Singh, was celebrated on Monday under the chairmanship of patron senior advocate Harivansh Singh by Seva Samarpan Sansthan in the hostel.
The birth anniversary of the tenth Guru of Sikhism, Guru Gobind Singh, was celebrated on Monday under the chairmanship of patron senior advocate Harivansh Singh by Seva Samarpan Sansthan in the hostel.

जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बनवासी कल्याण आश्रम थारू जनजातीय छात्रावास में सेवा समर्पण संस्थान द्वारा संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता हरिवंश सिंह की अध्यक्षता में सोमवारको सिख पंथ के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई। 

जानकारी के अनुसार 6 जनवरी को सेवा समर्पण संस्थान द्वारा वनवासी कल्याण आश्रम थारू जनजातीय छात्रावास में आयोजित गुरु गोबिंद सिंह के जयंती का शुभारंभ आश्रम के विभाग संगठन मंत्री सचिन जी, आश्रम के उपाध्यक्ष एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, महामंत्री इंदु भूषण जायसवाल एडवोकेट ने गुरू गोविंद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। विभाग संगठन मंत्री ने सिख गुरु द्वारा किए गए त्याग, बलिदान एवं खालसा पंथ की स्थापना के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। महामंत्री इंदु भूषण जायसवाल ने गुरु गोविंद सिंह के त्याग व बलिदान की याद दिलाते हए

 सभी से उनके बताए पथ पर चलने तथा सिद्धांतों का अनुकरण करने की सलाह दी । उपाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने गुरु गोबिंद सिंह के त्याग और बलिदान तथा मानवता के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने न सर्फ सिख धर्म के लिए कार्य किया, बल्कि मानव मात्र के लिए उन्होंने अमिट छाप छोड़े हैं जिसका अनुकरण आज के समय में काफी आवश्यक है । उन्होंने राष्ट्र को धर्म से ऊपर रखा और राष्ट्र रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया । उन्होंने अपने धर्म प्रचार में भी राष्ट्र रक्षा को सबसे ऊपर बताया है । उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के संघर्षों को याद करके सभी से उनके जीवन से प्रेरणा लेने के बात कही । छात्रावास के छात्र चंदन चौधरी ने गुरु गोविंद सिंह के बताए रास्तों पर चलने के लिए सभी छात्रों से अपील किया और कहा कि हम सभी को गुरु जी के बताएं सिद्धांतों का अनुसरण करना चाहिए । कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा थारू जनजाति छात्रावास के छात्र मौजूद रहे ।

Share this story