मेला क्षेत्र अपराह्न चार बजे से नो-व्हीकल जोन घोषित
The fair area has been declared a no-vehicle zone from 4 p.m.
Tue, 25 Feb 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।दिनांक 25.02.2025 को मेला क्षेत्र को अपराह्न 16.00 बजे से नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है तथा कमिश्चनरेट प्रयागराज को सांयकाल 18.00 बजे से नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। सभी नागरिकों से निवेदन है कि कृपया इस प्रबंधन का सम्मान करते हुए पूरा सहयोग प्रदान करें।
- . सभी श्रद्धालुगणों से निवेदन है कि अपने प्रवेश के सबसे निकटस्थ घाट पर ही स्नान करें।
- .दक्षिणी झूसी से आने वाले श्रद्धालुगण संगम द्वार ऐरावत घाट पर स्नान करें। उत्तरी झूसी से आने वाले श्रद्धालु संगम हरिशचंद्र घाट एवं संगम ओल्ड जीटी घाट पर स्नान करें।
- इसी तरह से परेड पर आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार भरद्वाज घाट, संगम द्वार नागवासुकि घाट, संगम द्वार मोरी घाट, संगम द्वार काली घाट, संगम द्वार रामघाट एवं संगम द्वार हनुमान घाट पर स्नान करें।
- अरैल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार अरैल घाट पर स्नान करें।
- किसी भी आवश्यक सामग्री जैसे दूध, सब्जी, दवाईयां, पेट्रोल / डीजल, एम्बुलेंस आदि की गाड़ियों तथा सरकारी कर्मचारियों (डॉक्टर, पुलिस एवं प्रशासन आदि) के मूवमेंट को कही नही रोका जायेगा। सभी लोग निर्विघ्न रुप से अपने कार्य को जायेंगे। दिनांक 26.02.2025 को महाकुम्भ पर्व के साथ- साथ महाशिवरात्रि का पर्व है। श्रद्धालुओं से निवेदन है कि शीघ्रातिशीघ्र निकटस्थ घाट पर स्नान एवं शिवालय में दर्शन कर अपने गंतव्य को प्रस्थान करें।
- भीड़ प्रबंधन / यातायात प्रबंधन के उद्देश्य से सभी पाण्टून पुलो का संचालन श्रद्धालुओं के भीड़ के दबाव के अनुसार किया जायेगा। कृपया श्रद्धालुओं से निवेदन है कि अपने प्रवेश के निकटस्थ घाट पर ही स्नान करें। सभी घाटो को संगम के बराबर ही मान्यता है, अतः भीड़ प्रबंधन । यातायात प्रबंधन के दृष्टिकोण से निकटस्थ घाट पर स्नान कर अपने गंतव्य को वापस जायें।