युग प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन टीम के सदस्यों ने अग्रवाल शिक्षा संस्थान मोतीनगर लखनऊ के होने वाले निर्वाचन (सत्र 2024– 2027) के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया
 

सुरेश अग्रवाल (बीआर हुंडई) ने संस्थान के अध्यक्ष पद, लखनऊ शहर के प्रसिद्ध युवा शिक्षाविद अनिल अग्रवाल ने शिक्षा मंत्री एवं लखनऊ खाटू श्याम मंदिर में अपनी सेवा दे रहे युवा रुपेश अग्रवाल मिंटू ने मंत्री पद के लिए नामांकन दाखिल किया

युग प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन टीम के सदस्यों ने अग्रवाल शिक्षा संस्थान मोतीनगर लखनऊ के होने वाले निर्वाचन (सत्र 2024– 2027) के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। अग्रवाल शिक्षा संस्थान मोतीनगर लखनऊ के निर्वाचन सत्र 2024– 2027 के लिए संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल बी. आर. हुंडई जोकि समाज की तमाम संस्थाओं से जुड़े हैं और अपनी सेवाएं दे रहे हैं

ने अपनी 37 सदस्यीय टीम के साथ युग प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन टीम के सभी सम्मानित सदस्यों जो कि समाज में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं और समाज के उत्थान के लिए सदैव तत्पर हैं ने नामांकन पत्र दाखिल किया,टीम के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर अग्रवाल शिक्षा संस्थान के उत्थान के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया जिसमे अग्रवाल समाज के सुधिजनों एवम वरिष्ठजनों, महिलाओं व युवाओं का सहयोग अपेक्षित है।

गठित टीम में युवाओं की सहभागिता का विशेष ध्यान रखा गया है इसी कड़ी में सुरेश अग्रवाल बीआर हुंडई ने संस्थान के अध्यक्ष पद, लखनऊ शहर के प्रसिद्ध युवा शिक्षाविद अनिल अग्रवाल ने शिक्षा मंत्री, लखनऊ खाटू श्याम मंदिर में अपनी सेवा दे रहे युवा रुपेश अग्रवाल मिंटू ने मंत्री, शहर के प्रमुख रक्तदानी युवा मनीष अग्रवाल मानू ने मीडिया प्रभारी, डॉ सुयश अग्रवाल प्रमुख निमिषा डेंटल सेंटर, सीए अतुल अग्रवाल, प्लास्टिक सर्जरी प्रमुख डॉ अमित अग्रवाल, सीएस आदित्य अग्रवाल, युवा उद्योगपति अंकुर अग्रवाल आदि लोगों ने लखनऊ खाटू श्याम मंदिर से एकत्रित होकर बाबा श्याम का आशीर्वाद लेकर व मंदिर परिसर में वृक्षारोपण उपरान्त मोतीनगर स्थित अग्रवाल शिक्षा संस्थान चुनाव कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी  संजय अग्रवाल के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

Share this story