बाल निकुंज इंटर कॉलेज में मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
जिसमें बाल निकुंज इंटर कॉलेज बॉयज विंग के कक्षा-6 से कक्षा-12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के सभी 28 कक्षाओं के, टॉप -5 के, कुल 140 मेधावियों को मुख्य अतिथि श्री अवनीश कुमार चौवे डिप्टी कमांन्डेंट चतुर्थ बटालियन एस एस बी लखनऊ द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वंदना गीत स्वागत गीत तथा आरती करते हुए बच्चों ने माता-पिता के सम्मान में गीत ( "तेरी उंगली पकड़ के चला, ममता के आंचल में पला, मां ओ मेरी मां, मैं तेरा लाडला", "ओ मात-पिता तुम्हें बंदन, बड़ी किस्मत से तुम्हे पाया ") हृदय स्पर्शी प्रस्तुतियों से अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये ।
जूनियर कक्षाओं(कक्षा 6से 8तक) से कक्षा-8B के हर्षवर्धन सिंह ने 98.44.% अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया।जबकि इन्ही के दो सहपाठी ऋषभ वर्मा 97.80% अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा आर्यन सिंह 95.84% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने गुरुओं एवं माता-पिता का मान बढ़ाया।
सीनियर कक्षाओं से कक्षा-10C के प्रियांशु यादव ने 94.42 % अंक प्राप्तकर कॉलेज टॉप किया। वहीं कक्षा-9D के आदर्श अवस्थी ने 93. 35% अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा कक्षा-B के यश वर्मा ने 93.10% अंकों के साथ तीसरी पोजीशन प्राप्त कर विद्यालय, गुरूजनों व अपने माता-पिता के सपनो को साकार होने की दिशा मे अस्वस्थ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ-साथ कॉलेज प्रबंध निदेशक एच एन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा प्रधानाचार्या श्रीमती भगवती भंडारी, इंचार्जेस एवं अध्यापक व भारी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।