बाल निकुंज इंटर कॉलेज में मेधा सम्मान समारोह  का आयोजन किया गया

Medha Samman Ceremony was organised in Bal Nikunj Inter College
h
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय  लखनऊ। बाल निकुंज इंटर कॉलेज, मोहिबुल्लापुर, सीतापुर रोड, लखनऊ स्थित  शिव सहाय जी  सभागार आज दिनांक 29 नवम्बर 2024 को "मेधा सम्मान समारोह"  का आयोजन किया गया। 
 जिसमें    बाल निकुंज  इंटर कॉलेज बॉयज विंग  के कक्षा-6  से कक्षा-12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के सभी 28 कक्षाओं के, टॉप -5 के,  कुल 140 मेधावियों को   मुख्य अतिथि  श्री  अवनीश कुमार चौवे डिप्टी कमांन्डेंट  चतुर्थ बटालियन एस एस बी लखनऊ द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मेधा सम्मान समारोह
 इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वंदना गीत स्वागत गीत तथा  आरती करते हुए बच्चों ने माता-पिता के सम्मान में गीत ( "तेरी उंगली पकड़ के चला, ममता के आंचल में पला, मां ओ मेरी मां, मैं तेरा लाडला",   "ओ मात-पिता तुम्हें बंदन, बड़ी किस्मत से तुम्हे पाया ") हृदय स्पर्शी प्रस्तुतियों से अभिभावक  मंत्रमुग्ध  हो गये । 
            
जूनियर कक्षाओं(कक्षा 6से 8तक) से कक्षा-8B के   हर्षवर्धन सिंह   ने 98.44.% अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया।जबकि इन्ही के दो सहपाठी ऋषभ वर्मा  97.80% अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा आर्यन सिंह  95.84%  अंकों के साथ तृतीय  स्थान  प्राप्त कर अपने गुरुओं एवं माता-पिता का मान बढ़ाया।  

सीनियर कक्षाओं से कक्षा-10C के प्रियांशु यादव ने 94.42  % अंक प्राप्तकर कॉलेज टॉप किया। वहीं कक्षा-9D के आदर्श अवस्थी ने 93. 35% अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा कक्षा-B के यश वर्मा ने  93.10% अंकों के साथ तीसरी  पोजीशन प्राप्त कर    विद्यालय, गुरूजनों व अपने माता-पिता के सपनो को साकार होने की  दिशा मे अस्वस्थ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ-साथ कॉलेज प्रबंध निदेशक एच एन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा  प्रधानाचार्या श्रीमती भगवती भंडारी,  इंचार्जेस एवं अध्यापक व भारी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Share this story