द मिलेनियम स्कूल का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया

The Millennium School's annual function was celebrated with great pomp
 
The Millennium School's annual function was celebrated with great pomp
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत के अध्यक्ष एवं कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री लेफ्टिनेंट कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आज हमारे पौत्र युवान सिंह तोमर के विद्यालय द मिलेनियम स्कूल में वार्षिक समारोह के आयोजन में शामिल होने का मौका मिला।
हमारे पौत्र और विद्यालय के विद्यार्थियों ने बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी,, सभी नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन के लिए  परमात्मा से प्रार्थना,, प्रधानाचार्य ,सभी अध्यापकों और समस्त विद्यालय के कर्मचारियों ने उत्तम व्यवस्था की,, सभी को उत्तम कार्य करने की शुभ कामनाएं,, मैं मेरी धर्म पत्नी, पुत्र, पुत्र बधू,,बड़े पौत्र विहान सिंह तोमर ने वार्षिक समारोह में शामिल होकर विद्यार्थियों की प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया,,बहुत सुन्दर,,

Tags