थाना आशियाना पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग लड़के को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया

संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई कि मो० जैद पुत्र हामिदअली निवासी 6/273 रजनीखण्ड शारदा नगर थाना आशियाना जनपद लखनऊ उम्र कोतवाली आशियानाकरीब 16 वर्ष जो घर से नाराज होकर कही चला गया था। गुमशुदा के पिता द्वारा थाना आशियाना लखनऊ पर मु0अ0सं0 221/2024 धारा 363 भादवि लिखाया गया था।
थाना स्थानीय से गठित पुलिस टीम मय गुमशुदा के पिता को साथ लेकर मौके से ही, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट-लखनऊ, पुलिस उपायुक्त पूर्वी व अपर पुलिस उपायुक्त महोदय पूर्वी के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट लखनऊ के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह थाना-आशियाना के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान में गुमशुदा नावालिक बालक की बरामदगी के मद्देनजर थाना स्थानीय से उ0नि0 सुनील कुमार यादव व उ0नि0 अभय नारायण पाण्डेय व UTSI प्रतीक सिंह, हे०कां० सत्यभान सिंह व कां० कमल किशोर के साथ थाना आशियाना क्षेत्र में तलाश हेतु रवाना किया गया।
तत्पश्चात जरिये सूचना मिली की जनपद अलीगढ़ में पुलिस को गुमशुदा बरामद हुआ है। थाना स्थानीय से UTSI प्रतीक सिंह मय वादी मुकदमा के जनपद अलीगढ़ से अथक प्रयास कर गुमशुदा को सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा नाबालिक बालक करीब करीब 16 वर्ष को सकुशल बरामद कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया ।