डॉ. हीरा लाल के नेतृत्व में हुई करीब 75 संस्थाओं की बैठक में एमओयू पर चर्चा

MoU discussed in the meeting of about 75 organizations held under the leadership of Dr. Heera Lal
 
MoU discussed in the meeting of about 75 organizations held under the leadership of Dr. Heera Lal

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी, मन्दिर अध्यक्ष इस्कॉन, लखनऊ द्वारा बताया गया कि महाकुंभ 2025 में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के संस्थापक-आचार्य श्रील अभय चरण भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी को "विश्वगुरु" की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया।

यह ऐतिहासिक क्षण सनातन धर्म और भक्ति आंदोलन के पुनर्जागरण में श्रील प्रभुपाद जी के अतुलनीय योगदान को प्रमाणित करता है।

 श्रील प्रभुपाद जी ने सम्पूर्ण विश्व में भगवद गीता और वैदिक संस्कृति का प्रचार करके लाखों लोगों को कृष्ण भक्ति से जोड़ा।
श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने विशेष रूप से बताया कि आज तक यह उपाधि किसी अन्य आध्यात्मिक व्यक्तित्व को नहीं दी गई है, जो श्रील प्रभुपाद जी की असाधारण उपलब्धियों का परिचायक है।

Tags