पुलिस उपायुक्त पश्चिम की सर्विलांस टीम एवं थाना दुबग्गा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

The surveillance team of Deputy Commissioner of Police West and the joint police team of Dubagga police station successfully uncovered the murder case and arrested 01 vicious accused
The surveillance team of Deputy Commissioner of Police West and the joint police team of Dubagga police station successfully uncovered the murder case and arrested 01 vicious accused
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। पुलिस आयुक्त एस०बी० शिरडकर  लखनऊ के निर्देशानुसार संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेन्द्र कुमार अग्रवाल व  आकाश कुलहरि, तथा पुलिस उपायुक्त पश्चिमी  डा०  दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी  विश्वजीत श्रीवास्तव एवं सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी  शकील अहमद के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक दुबग्गा  अभिनव कुमार वर्मा के नेतृत्व मे कोतवाली दुबग्गा लखनऊ टीम द्वारा थाना दुबग्गा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 180/2024 धारा 302/201 भादवि व 3(2) (V एससी/एसटी एक्ट से संबधित अभियुक्त 1. सतीश पुत्र गुड्डू उर्फ राम स्वरूप निवासी ग्राम शीतल खेड़ा मजरा मौरा कोतवाली दुबग्गा लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष को सर्विलांस टीम पुलिस उपायुक्त पश्चिम की मदद से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी वेस्ट डा०  दुर्गेश कुमार ने बताया कि दिनांक 11.06.2024 को वादी मुकदमा राजेन्द्र प्रसाद रावत पुत्र शिव नरायन निवासी ग्राम जेहटा कोतवाली दुबग्गा लखनऊ की लिखित तहरीर बावत अभि०गण० वादी की पुत्री पूनम उम्र करीब 28 वर्ष की हत्या कर देने के सम्बन्ध मे प्राप्त हुआ

जिसके आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 180/2024 धारा 302 भादवि बनाम 1. सुबेश पुत्र राधे निवासी अज्ञात 2. अन्य परिवारीजन नाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना अभियुक्त सतीश पुत्र गुड्डू उर्फ रामस्वरूप निवासी ग्राम शीतलखेड़ा मजरा मौरा कोतवाली दुबग्गा लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष का नाम प्रकाश में आया तथा अभियुक्त को आज दिनांक 15.06.2024 को अभियुक्त सतीश राजपूत पुत्र गुड्डू उर्फ रामस्वरूप निवासी ग्राम शीतलखेड़ा मजरा मौरा कोतवाली दुबग्गा लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष को ग्राम मलहा अण्डर पास आउटर रिंग रोड कोतवाली क्षेत्र दुबग्गा से समय 10.50 बजे गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 201 भा०द०वि० व 3(2) (V) एससी एसटी एक्ट की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है।

Share this story