पुलिस उपायुक्त पश्चिम की सर्विलांस टीम एवं थाना दुबग्गा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी वेस्ट डा० दुर्गेश कुमार ने बताया कि दिनांक 11.06.2024 को वादी मुकदमा राजेन्द्र प्रसाद रावत पुत्र शिव नरायन निवासी ग्राम जेहटा कोतवाली दुबग्गा लखनऊ की लिखित तहरीर बावत अभि०गण० वादी की पुत्री पूनम उम्र करीब 28 वर्ष की हत्या कर देने के सम्बन्ध मे प्राप्त हुआ
जिसके आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 180/2024 धारा 302 भादवि बनाम 1. सुबेश पुत्र राधे निवासी अज्ञात 2. अन्य परिवारीजन नाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना अभियुक्त सतीश पुत्र गुड्डू उर्फ रामस्वरूप निवासी ग्राम शीतलखेड़ा मजरा मौरा कोतवाली दुबग्गा लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष का नाम प्रकाश में आया तथा अभियुक्त को आज दिनांक 15.06.2024 को अभियुक्त सतीश राजपूत पुत्र गुड्डू उर्फ रामस्वरूप निवासी ग्राम शीतलखेड़ा मजरा मौरा कोतवाली दुबग्गा लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष को ग्राम मलहा अण्डर पास आउटर रिंग रोड कोतवाली क्षेत्र दुबग्गा से समय 10.50 बजे गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 201 भा०द०वि० व 3(2) (V) एससी एसटी एक्ट की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है।