कर्नाटक राज्य के बेल्लारी जिले में अरेबिया के त्रैवार्षिक अधिवेशन के दौरान एन एफ आर आर बी ओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैन सिंह रावत चयनित

एवं सहायक महासचिव यशवीर सिंह , एन एफ आर आर आर बी एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह एन एफ आर आर बी ई के उप महासचिव शिवकरण द्विवेदी सहायक महासचिव आनंद तिवारी एन एफ आर आर आर बी एस के उप महासचिव पी के श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद दुबे चयनित हुए तथा अरेबिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता शगुन शुक्ला मनोनीत हुए का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत समारोह आर्यावर्त की क्षेत्रीय समिति लखनऊ एवं बाराबंकी ने जलसा रिसॉर्ट में आयोजित किया । मंच का संचालन पी के चौरसिया द्वारा किए जाते हुए सभी चयनित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कराया गया । माल्यार्पण के पश्चात सभा में उपस्थित लोगों को बारी बारी से संबोधित करने के लिए बुलाया गया।
विमल शुक्ला , एल के सिंह , एन के मिश्रा, आर पी सिंह, के के सिंह , एस पी शुक्ला साथी आनंद स्वरूप , विंदा प्रसाद, राजेश खत्री ने संबोधन में कार्मिक समस्याओं के साथ ही साथ चयनित एवं मनोनीत पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष चैन सिंह रावत ने भारत सरकार से एक राज्य एक ग्रामीण बैंक की नीति के तहत शीघ्र स्थापित होने वाले उत्तरप्रदेश ग्रामीण बैंक का मुख्यालय लखनऊ में बनाये जाने की मांग प्रदेश की 22 करोड़ जनता के हित मे की है। विदित ही है कि उत्तरप्रदेश की तीनों ग्रामीण बैंक बड़ौदा यूपी बैंक, आर्यवर्त बैंक, प्रथमा बैंक का शीघ्र समामेलन होने जा रहा है जिसकी उत्तर प्रदेश में 4200 शाखाये होगी। ₹2 लाख करोड़ के व्यवसाय, ₹6000 करोड का अर्जित लाभ होगा।