राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने दो सूत्री मांगों को लेकर नगर विधायक मनीष असीजा को सौंपा ज्ञापन
स्मार्ट रोड पर शौचालय न होने से व्यापारी और राहगीर परेशान
संगठन द्वारा विधायक को अवगत कराया गया कि थाना रसूलपुर से नाले तक लगभग 1 किलोमीटर लंबी सड़क का स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत निर्माण किया जा रहा है। इस पूरे मार्ग पर एक भी सार्वजनिक पेशाबघर उपलब्ध नहीं है, जबकि इस सड़क से प्रतिदिन हजारों व्यापारी और राहगीर गुजरते हैं।चूड़ी गड्ढा बाजार और रसूलपुर सब्जी मंडी इस क्षेत्र के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र हैं, जहाँ लोगों की भीड़ लगातार बनी रहती है। ऐसे में सार्वजनिक शौचालय का अभाव नागरिकों के लिए गंभीर समस्या बन चुका है।
सब्जी मंडी में पेयजल सुविधा की मांग
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि रसूलपुर सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं, व्यापारियों और राहगीरों के लिए पेयजल की कोई स्थायी व्यवस्था मौजूद नहीं है।संगठन ने मांग की है कि मंडी में 10,000 लीटर क्षमता की पानी की टंकी स्थापित की जाए, ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।
दो मुख्य मांगें
-
स्मार्ट रोड पर हर 250 मीटर के दायरे में एक सार्वजनिक पेशाबघर का निर्माण।
-
रसूलपुर सब्जी मंडी में 10,000 लीटर क्षमता वाली पेयजल टंकी की स्थापना।
संगठन ने विधायक से अनुरोध किया कि ये सार्वजनिक सुविधाएँ अत्यंत आवश्यक हैं, इसलिए इन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए। साथ ही मीडिया से भी इस मुद्दे को प्रमुखता देने का आग्रह किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल सदस्य
ज्ञापन सौंपने के दौरान आनंद शर्मा, पवन शर्मा, गौरव शर्मा, नितिन शर्मा, अयांश उपाध्याय, प्रदेश गुप्ता, विवेक शर्मा, पप्पू, मनीष शर्मा और राहुल शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
