संस्था जी.एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी (हेल्पिंग हैंडस ग्रुप ) ने दो दर्जन से अधिक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया
The organization GS Social and Welfare Society (Helping Hands Group) honored more than two dozen female teachers
Sat, 8 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय एस.डी कान्वेंट स्कूल,वजीरबाग़,कैम्पबेल रोड, लखनऊ में उपस्थित 25 अध्यपिकाओं को, प्रधानाचार्य को और संस्थापक दिलीप पाण्डेय को संस्था जी.एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी (हेल्पिंग हैंडस ग्रुप )के द्वारा सम्मानित किया
गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक दिलीप पाण्डेय के द्वारा श्रीमती शुभा श्रीवास्तव को पुष्प गुच्छ देकर किया गया , उन्होंने सभी उपस्थित अध्यपिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए समाज के प्रति उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया और सभी के मार्गदर्शन में विद्यालय को और ऊचाईयों पर पहुंचाने का आग्रह किया, संस्था की ओर से श्री वीरेंद्र कुमार ने संस्थापक श्री दिलीप पाण्डेय को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और श्रीमती शुभा श्रीवास्तव ने प्रधानाचार्य, और सभी अध्यापिकाओं को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया, श्री वीरेन्द कुमार जी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए विद्यालय के सर्वांगीण विकास लिए सबका ह्रदय से धन्यवाद दिया,कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री अरुण कुमार शुक्ला ने सभी का ह्रदय से धन्यवाद और आभार प्रगट किया।।