भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह की अगुवाई में सदस्यता अभियान की योजना रचना तैयार की गई
कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि जिले में चल रहे सदस्यता अभियान में मिले लक्ष्य से भी अधिक नए सदस्यों को जोड़कर जिले से मिशाल कायम करना है। अभियान में लगे सभी प्रमुख, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष पूरी ईमानदारी के साथ अभियान में अपनी सहभागिता निभाएं। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों के घर-घर जाकर सदस्यता दिलाने का कार्य करें।
नए सदस्यों को जोड़ने के लिए कार्यकर्ता ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से अपना काम करें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, आद्या सिंह, राम करन मिश्रा, जन्मेजय सिंह , महामंत्री वरुण सिंह मोनू, रवि मिश्रा, बिंदु विश्वकर्मा, जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, राम प्रसाद सिंह, सुनीता मिश्रा, विधानसभा संयोजक शिव प्रसाद यादव, जिला आईटी संयोजक अंशुमाली भारतवंशी, जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय, जिला कार्य समिति सदस्य अंशुमान शुक्ला व संदीप उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।