थाना गौतमपल्ली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर गिरफ्तार किया गया
की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.05.2024 को मु0अ0सं0 31/24 धारा 328/380 आईपीसी में थाना गौतमपल्ली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कटाई पुल के पास थाना क्षेत्र गौतमपल्ली में समय 10.20 बजे नामजद अभियुक्त दिव्यम सिंह उर्फ नितिन सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह उम्र 21-वर्ष निवासी ग्राम धानपुर थाना गौरा बादशाहपुर जिला जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त दिव्यम सिंह उर्फ नितिन सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम धानपुर थाना गौरा बादशाहपुर जिला जौनपुर कब्जे से दो अदद सफेद धातु जडी हुई पीले रंग की अंगुठी व, कडे का गला हुआ सोना वजन करीब 46.150 ग्राम व एक अदद एंड्रॉएड मो० ओप्पो ए-18 आसमानी रंग तथा एक मोटरसाइकिल स्पलैंडर प्लस बिना नंबर प्लेट के बरामद की गयी।डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने प्रेसवार्ता में बताया कि वादी मुकदमा आकाश शर्मा पुत्र मदन मोहन शर्मा
निवासी ग्राम मंगरोली तहसील जेवर जिला गौतम बुद्ध नगर दिनांक 02/04/2024 को अपने व्यक्तिगत कार्य हेतु लखनऊ स्थित होटल लेबुआ में कमरा सं0-114 में रुके थे जिस दौरान 02/04/2024 की रात्रि लगभग 12.30 am से 1.00 am प्रार्थी के संबन्धी राजन श्रीवास्तव का ड्राईवर दिव्यम सिंह उर्फ नितिन सिंह पुत्र रामाशंकर सिंह निवासी धानपुर थाना गौराबदसाहपुर जिला जौनपुर द्वारा वादी के पानी में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया गया जिससे वादी मूर्छित हो गया जिसके उपरान्त विपक्षी दिव्यम सिंह द्वारा वादी का एक सोने का कड़ा, व दो हीरे की अंगूठिया जिनकी कीमत लगभग बीस लाख रु थी चोरी करके फरार हो गया था। वादी मुकदमा द्वारा थाना गौतमपलल्ली पर दिनांक 22.05.2024 को मुकदमा दर्ज कराया गया था। तत्पश्चात मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना गौतमपल्ली की पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.05.2024 को अभियुक्त दिव्यम सिंह उर्फ नितिन सिंह पुत्र रामाशंकर सिंह निवासी धानपुर थाना गौराबदसाहपुर जिला जौनपुर को कटाइ पुल के पास थाना क्षेत्र गौतमपल्ली में गिरफ्तार कर कब्जे से माल बरामद किया गया।