पॉप-अप स्टोर ऑडी इंडिया के उत्पादों एवं सेवाओं के साथ ग्राहकों को व्यावहारिक अनुभव देने पर फोकस करेगा


यह बातें सोमवार को एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर सभागार में प्रदेश सरकार की ओर से स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनांतर्गत आयोजित स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रदेश सरकार की ओर से स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण करने के पीछे युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त करना है।

इसके माध्यम से प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने, उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित कर उनकी ऊर्जा को रचनात्मक दिशा में ले जाना है। प्रभारी प्राचार्य प्रो0 अरविन्द कुमार द्विवेदी ने सभी का स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार की योजना से होने वाले लाभ से अवगत कराया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि योजना का लक्ष्य उन छात्रों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन देना है जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। इससे उन्हें ऑनलाइन नई चीजें सीखने में मदद मिलेगी, जिसके चलते उनके लिए भविष्य में नौकरी के अवसर भी खुलेंगे।
कार्यक्रम संयोजक विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन सह संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया।

समारोह के दौरान स्नातक उत्तीर्ण को 493 स्मार्टफोन व परास्नातक उत्तीर्ण को 28 टैबलेट प्रदान किया गया। स्मार्टफोन व टैबलेट प्राप्त होने पर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। उन्होंने प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की है। इस अवसर पर प्रो0 एस पी मिश्र,डॉ आशीष कुमार लाल,डॉ आलोक शुक्ल, डॉ बी एल गुप्त, डॉ भानु प्रताप सिंह डॉ भावना सिंह व डॉ रिंकू सहित कई लोग मौजूद रहे।
