कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभाग के डॉ सुनील कुमार शुक्ला ने किया

The program was conducted by Dr. Sunil Kumar Shukla of Psychology Department.
 
The program was conducted by Dr. Sunil Kumar Shukla of Psychology Department.
बीते दिनों मनोविज्ञान विभाग में परास्नातक के छात्र/ छात्राओं के परास्नातक उपाधि हेतु लघु शोध प्रबंध की प्राक् प्रस्तुति की गई. 
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय के निर्देशन में कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में डॉ. दिनेश मौर्या विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र , डॉ. आनंद वाजपेयी प्राणी विज्ञान तथा श्रीमती कृतिका तिवारी मनोविज्ञान विभाग ने छात्रों के शोध कार्य का मूल्यांकन किया. 
डॉ. दिनेश मौर्या ने विभाग की इस पहल की प्रशंसा की और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. 
डॉ. आनंद वाजपेयी ने शोध की बारीकियां समझाते हुए शोध सन्दर्भ, शोध से संबंधित सॉफ्टवेयर आदि की जानकारी दी. 
कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभाग के डॉ सुनील कुमार शुक्ला ने किया. 
तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में श्री राजर्षि मनी त्रिपाठी ने सहयोग किया. 
कार्यक्रम के अंत में डॉ. वंदना सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Tags