गोमती नगर मे आयोजित सुखमनी साहिब का पाठ का शुभारम्भ ज्ञानी मंजीत सिंह द्वारा किया गया
Sukhmani Sahib recitation organized in Gomti Nagar was inaugurated by Giani Manjit Singh
Thu, 20 Feb 2025

लखनऊ, गुरुवार, लर्निंग हब कोचिंग इंस्टिट्यूट 1/216, विक्रांत खण्ड गोमती नगर मे आयोजित सुखमनी साहिब का पाठ का शुभारम्भ ज्ञानी मंजीत सिंह द्वारा किया गया
इस भव्य आयोजन के प्रमुख संचालक लर्निंग हब के सरदार अमनप्रीत व दशमेश कौर द्वारा सफलतापूर्वक किआ गया,
इस अवसर पर सरदार अमरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, गगनदीप सिंह, धर्मेंद्र सिंह एवं क्षेत्र के तमाम प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे,
बताते चले लर्निंग हब कोचिंग पूर्व मे बच्चों को सफल शिक्षा देता आ रहा है एवं आदर्श शिक्षण संस्थान के रूप पे जाना जाता है..