झाड़ू को रखने का सही तरीका
Jun 19, 2025, 11:32 IST
वास्तु शास्त्र के मुताबिक झाड़ू से जुड़ी कुछ बातें ध्यान रखना जरूरी है। झाड़ू को कभी भी लिटाकर नहीं रखना चाहिए, इससे घर में negative energy आती है साथ ही धन की कमी, झगड़े और बीमारी हो सकती है।
झाड़ू हमेशा किसी कोने में खड़ा करके रखें और हफ्ते में एक बार जरूर धोएं। झाड़ू का अनादर करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, इसलिए झाड़ू को साफ-सुथरा और सही तरीके से रखें और इसमें कभी भी पैर न लगाएं।