भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दी श्रद्धांजलि
Rural Journalist Association expressed condolences and paid tribute on the demise of former Prime Minister of India Dr. Manmohan Singh
Sat, 28 Dec 2024
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन राष्ट्रीय पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग सांय 8.30pm राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। तात्कालिक तौर आहूत बैठक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ग्रापए के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने डॉ मनमोहन सिंह के निधन को देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया व उन्होंने भारतीय राजनीति विश्व क्षितिज पर भारत की उपस्थिति कायम रखने में अहम् भूमिका निभाई। शोकाकुल समयावधि में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिया गये हैं।
अर्थशास्त्र के पुरोधा डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन शोक संवेदना व्यक्त करता है शोक संवेदना बैठक में ग्रापए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी, राष्ट्रीय सचिव/प्रवक्ता नरेश कुमार सक्सेना, उत्तराखंड संयोजक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय, हरियाणा संयोजक सुनील जांगडा, कर्नाटक प्रभारी अतुल कपूर, मध्यप्रदेश संयोजक राकेश पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कोशिश, उत्तराखंड व हरियाणा प्रभारी डॉ नरेश पाल सिंह व समस्त भारत के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य व पदाधिकारियों की ओर से श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए अतुल कपूर ने गायत्री मंत्र का पाठ किया एवं सभी ने दो मिनट का मौन रख विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।