ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अयोध्या के अंतरप्रांतीय पत्रकार सम्मेलन में गूंजे पत्रकारिता और एकता के स्वर
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति सुरेश कुमार गुप्ता (सशस्त्र बल न्यायाधिकरण, लखनऊ क्षेत्रीय पीठ) एवं अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एल. वेंकटेश्वर लू उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने मुख्य वक्ता के रूप में पत्रकारिता को समाज और राष्ट्र हित में महत्वपूर्ण बताते हुए ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका की सराहना की। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह ने की।
'ग्राम्य गौरव' स्मारिका का विमोचन
इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा संकलित स्मारिका ‘ग्राम्य गौरव’ का लोकार्पण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई। आगंतुकों का सम्मान अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। देशभर से आए कई पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर उनकी सेवाओं का अभिनंदन किया गया।
एल. वेंकटेश्वर लू का संबोधन: संवाद से ही समाधान
एल. वेंकटेश्वर लू ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि संवाद वह माध्यम है जिससे समाज में गलत की गुंजाइश कम हो जाती है। उन्होंने सत्य, परमार्थ और कर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में संवाद, विवेक और मर्यादा के साथ आगे बढ़ना आवश्यक है।"मुखिया वही होना चाहिए जो सबके कल्याण का संवाहक बने – फिर चाहे वह गांव का हो, जिला या देश का।”
न्यायमूर्ति सुरेश गुप्ता: मेहनती होते हैं ग्रामीण पत्रकार
न्यायमूर्ति गुप्ता ने ग्रामीण पत्रकारों की ईमानदारी और परिश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांवों में अब भी सम्मान की संस्कृति जीवित है, परंतु वहां रोजगार के अवसर बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और ग्रामीण पत्रकार इसे पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता का उद्बोधन
देवी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी द्वारा शुरू की गई पहल आज राष्ट्रीय स्तर पर फैल चुकी है। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारिता को समाज सेवा का सबसे प्रामाणिक रूप बताया और पत्रकारों से आह्वान किया कि वे आम जन की समस्याओं को शासन तक पहुंचाकर सामाजिक परिवर्तन में भागीदार बनें।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह और अन्य वक्ताओं के विचार
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि एसोसिएशन ने ग्रामीण पत्रकारों को एकजुट कर समाज के विकास में अहम भूमिका निभाई है। राष्ट्रीय सचिव नरेश कुमार सक्सेना ने जानकारी दी कि दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, बिहार, बंगाल, गोवा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों में एसोसिएशन की प्रांतीय शाखाएं विस्तार के पथ पर हैं।सम्मेलन में अन्य प्रमुख वक्ताओं में कप्तान वीरेंद्र सिंह, संजय द्विवेदी, डॉ. नरेश पाल सिंह, नागेश्वर सिंह, कृष्णकांत गुप्ता, डॉ. सुमन गुप्ता, केएन सिंह आदि ने भी ग्रामीण पत्रकारिता की भूमिका और विस्तार पर अपने विचार रखे।
सम्मेलन का संचालन और आभार
कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार तिवारी ने किया और समापन पर जिला अध्यक्ष देव बक्श वर्मा ने सभी अतिथियों और पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए सम्मेलन को एक निरंतर परंपरा बनाए रखने की अपील की। यह सम्मेलन न केवल पत्रकारिता के मूल्यों को सशक्त करने का प्रयास था, बल्कि ग्रामीण पत्रकारों की प्रतिबद्धता, संघर्ष और सेवा भावना को सम्मान देने का भी मंच बना। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अब राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रभावी संगठन के रूप में उभर रहा है, जो समाज को सशक्त और जागरूक बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
