समागम के द्वितीय सत्र को आसाम राज्यपाल और मणिपुर के कार्यवाहक राज्यपाल ने किया संबोधित
The second session of the conference was addressed by the Governor of Assam and the Acting Governor of Manipur
Wed, 20 Nov 2024

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।समागम 2024 समिट के द्वीतीय सत्र को आसाम के राज्यपाल और मणिपुर के कार्यवाहक राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया । उन्होंने कहा कि खेल केवल बच्चों का शारीरिक विकास नहीं करते हैं, बल्कि उनका मानसिक विकास भी करते हैं।
ऐसे में खेलों के जरिये बच्चों और युवाओं के चतुर्दिक विकास संबंधित समागम दो हजार चौबीस के जो भी निष्कर्ष निकल कर सामने आएं उन्हें प्रत्येक स्तर पर लागू करने की जरूरत है। बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। उनके अधिकार ग्राम पंचायत विकास योजना में सुरक्षित होने चाहिए। द्वीतय सत्र में महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सहायक निदेशक पुनीत मिश्रा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक संदीप कौर ने भी प्रतिभाग किया । दिन भर चले समिट के दौरान अलग अलग पैनल डिस्कस भी आयोजित किये गये।