Powered by myUpchar
सुशील कुमार यादव का चयन एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर होने से क्षेत्र वासियों में हर्ष
The residents of the area are happy with the selection of Sushil Kumar Yadav for the post of Excise Inspector
Mon, 17 Mar 2025

जौनपुर/लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। मड़ियाहूं तहसील के देवापार गांव निवासी धर्मा देवी पूर्व प्रधान के पौत्र सुशील कुमार यादव पुत्र रविन्द्र नाथ यादव का चयन एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर होने से क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है। सुशील कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय चाचा राय साहब यादव प्रधान देवापार व अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मड़ियाहूं व राम आसरे यादव भट्ठा संचालक तथा भाई सहायक अध्यापक राज बहादुर यादव व अरूण यादव को दिया।
परिवार व गांव के सम्भ्रांत व्यक्तियों उपस्थिति में सभी ने सुशील कुमार को मिठाई खिलाकर उनको इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दिया । बधाई देने वालों में राम आसरे यादव मण्डल महामंत्री उत्तर प्रदेश पंचायती राज स.कर्मचारी संघ, सत्य प्रकाश मिश्र मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर, रामप्रकाश यादव, ध्रुव राज यादव,अरबिन्द कुमार पटेल, सुरेश सोनकर, कृष्ण कुमार गुप्ता,भरत सिंह, चन्द्र शेखर,सुनील कुमार उपाध्याय, उमेश कुमार मौर्य,सन्तोष यादव व अन्य लोग उपस्थित रहे।