वरिष्ठ समाजसेवियों को शाल और पुष्पमाला से जिला युवा कल्याण अधिकारी ने सम्मानित किया
District Youth Welfare Officer honored senior social workers with shawl and garland
Tue, 11 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। जिला युवा प्रतिनिधि मंडल द्वारा वृद्धजनों को फल और वस्त्र तथा अहिंसा लाइब्रेरी में पुस्तकें भेंट की गईं।जिनके जीवन के संस्कार किसी न किसी की मदद के लिए होते हैं।वे प्रतिक्षण ऐसे मौके निकाल ही लेते हैं। नमामि गंगे के जिला समन्वयक श्री विनय कुमार सक्सेना जो कि अत्यंत कर्मठ व्यक्ति हैं।नेहरू युवा केंद्र से भी आप वर्षों तक जुड़े रहे हैं। लोगों को समाजसेवा के क्षेत्र में युवकों को प्रेरित करना एक बड़ा कार्य विनय भाई करते रहे हैं।
आज उनका आश्रम पर श्री मयंक भदौरिया जिला युवा कल्याण अधिकारी, वेलफेयर सोसाइटी के श्री अमित श्रीवास्तव, श्री रेहान भाई,श्री शुभम भाई श्री हिमांशु भाई और विशेष कर वन विभाग के श्री सत्येंद्र कुमार जी के साथ आना हुआ। हमारे पूर्व डी एफ ओ श्री गौरव जी की इच्छा को पूरा करने की दृष्टि से आज उन्होंने वृद्ध जनों को फल और वस्त्र भी विनोबा विद्यापीठ के सभागार में गोष्ठी कर वितरित किए । तथागत कुटीर में विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक श्री रमेश भइया और संरक्षक श्रीमती विमला श्रीवास्तव के युवा कल्याण के लिए किए गए कार्यों हेतु शाल और पुष्पमाला से जिला युवा कल्याण अधिकारी ने सम्मानित किया। उन्होंने अहिंसा पुस्तकालय का भ्रमण कर वहां अपनी स्टडी कर रहे युवा मित्रों से चर्चा भी की और विनय सक्सेना ने पुस्तके भी प्रभारी सीना शर्मा को भेंट की। होली के मौके पर सभी ने परस्पर अबीर गुलाल भी लगाया। विनोबा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। ब्रह्मदेव जी ने सभी को आश्रम में ले जाकर सभी असाध्य वृद्धजनों से मिलवाया। वृद्धजनों ने सभी आगंतुकों को आशीष दिए। सभी को आश्रम की ओर से गीता प्रवचन भेंट की गई। इस अवसर पर श्री मिथलेश यादव अपने मित्रों के साथ उपस्थित रहे।सभी का आभार के पी सिंह ने किया।स्वागत मुदित कुमार ने किया।