पुलिस अधीक्षक ने की जनता से निडर, निष्पक्ष होकर अपनी शिकायत करने का आग्रह किया

The Superintendent of Police urged the public to lodge their complaints fearlessly and impartially
 
The Superintendent of Police urged the public to lodge their complaints fearlessly and impartially
हरदोई( अंबरीष कुमार सक्सेना)    हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन आज रेडियो जागो 90.4 एफएम स्टूडियो में पहुंचे। हरदोई में अपराधों को नियंत्रित करने तथा लोगों की उचित और जायज शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने तथा जनता को एक शांति पूर्ण
 पुलिस प्रशासन उपलब्ध कराने के लिए रेडियो जागो के संचालक दूरदर्शन एवं आकाशवाणी संवाददाता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अभय शंकर गौड़ से परिचर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने जनता से निडर, निष्पक्ष होकर अपनी शिकायतों को पहले संबंधित थाने पर करने की अपील की। उन्होंने अपराध संबंधी सूचनाओं को पुलिस को उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया। उन्होंने सक्षम लोगों से अपने घरों में सीसीटीवी लगाने की भी अपील की जिससे  घटनाओं को रोकने में पुलिस को मदद मिल सके।

Tags