विद्यार्थियों ने दिया उत्कृष्ट प्रतिभा, बेहतरीन अनुशासन एवं कुशल प्रबंधन का परिचय
Students displayed excellent talent, excellent discipline and efficient management
Mon, 30 Dec 2024
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। विहंगम बादलों से ढके सुहाने मौसम में गोमतीनगर स्थित स्कॉलर्स होम स्कूल का दो दिवसीय खेलकूद समारोह सोमवार को संपन्न हुआ। पहले दिन प्लेग्रुप से लेकर कक्षा चार तक के छात्रों ने जहां 'जेस्टी जूम', 'शेकी शफल', 'ब्रेनि ब्लिट्ज' जैसी रोमांचक दौड़ों का प्रदर्शन किया, वहीं दूसरे दिन कक्षा पांच से 12 तक के बच्चों ने ध्वजों और गतिशील ड्रिल्स का उपयोग करते हुए अपनी निपुणता और सामूहिक सहयोग का बखूबी परिचय दिया।
छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी खेलकूद की कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बच्चों के साथ अपने भावनात्मक लगाव का शानदार प्रदर्शन किया। अत्यंत खुशनुमा माहौल में हुई प्रतिस्पर्धा में छात्र-छात्राओं में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा, बेहतरीन अनुशासन एवं कुशल प्रबंधन का शानदार परिचय दिया।
नए साल की शुभकामनाओं का संदेश लेकर आसमान में उड़ते रंग-बिरंगे गुब्बारे इस आयोजन को और भी खास बना रहे थे। अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों और उनके अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। निदेशक श्रीमती सरिता जायसवाल और प्रधानाचार्या अनुपम सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों की प्रतिभा को तो निखारते ही हैं साथ ही स्कूल, विद्यार्थियों और उनके परिवारों के बीच के संबंधों को और भी मजबूत बनाते हैं।