Powered by myUpchar

वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा से अनुपस्थित रहने वाले तीन पार्टी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है तृणमूल

Trinamool may take action against three party MPs who were absent from Lok Sabha during discussion on Wakf Bill
 
Wakf Bill

लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर बहस और मतदान के वक्त तृणमूल कांग्रेस के तीन सांसद अनुपस्थित थे।अब पार्टी इनकी अनुपस्थिति पर चर्चा के बाद इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

पार्टी सूत्रों ने इसके संकेत दिए हैं। अनुपस्थित रहने वाले सदस्यों में घाटाल के सांसद व अभिनेता दीपक अधिकारी उर्फ देव, बीरभूम की सांसद और अभिनेत्री शताब्दी राय और कूचबिहार के सांसद जगदीश चंद्र बसुनिया शामिल हैं।

Tags