Powered by myUpchar

वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा से अनुपस्थित रहने वाले तीन पार्टी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है तृणमूल

- महत्वपूर्ण दिन तीनों सांसदों की अनुपस्थिति से पार्टी नेतृत्व नाराज


- वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुखर रही है तृणमूल

 
वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा से अनुपस्थित रहने वाले तीन पार्टी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है तृणमूल
कोलकाता : ( नरेन् )।  बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस शुरू से ही वक्फ संशोधन विधेयक का पुरजोर विरोध करते हुए इस मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ मुखर रही है। इस बीच लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर बहस और मतदान के वक्त तृणमूल कांग्रेस के तीन सांसद अनुपस्थित थे। तृणमूल सूत्रों के अनुसार, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का एक वर्ग इसको लेकर नाराज है। 

पार्टी इनकी अनुपस्थिति पर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी से चर्चा के बाद इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। पार्टी सूत्रों ने इसके संकेत दिए हैं। अनुपस्थित रहने वाले सदस्यों में घाटल के सांसद व अभिनेता दीपक अधिकारी उर्फ देव, बीरभूम की सांसद और अभिनेत्री शताब्दी राय और कूचबिहार के सांसद जगदीश चंद्र बसुनिया शामिल हैं। 

इनमें बसुनिया ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कूचबिहार से पहली बार जीत दर्ज की थी। लोकसभा में तृणमूल के मुख्य सचेतक कल्याण बनर्जी ने कहा कि ये तीनों सदस्य संसद में वक्फ पर बहस के दौरान मौजूद नहीं थे। तृणमूल सूत्रों के अनुसार, इनमें से केवल देव ने ही संसदीय दल के सदस्य को बताया था कि वह शूटिंग के लिए झारखंड में हैं। इसलिए वह संसद में उपस्थित नहीं हो सकेंगे। बाकी दोनों सांसदों ने अपनी अनुपस्थिति को लेकर पार्टी को जानकारी नहीं दी थी।
 

Tags