Powered by myUpchar
पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन लखनऊ की सर्विलांस सेल टीम द्वारा 101 अदद गुमशुदा मोबाइल फोन (कीमत लगभग 21 लाख रूपए) बरामद कर वास्तविक स्वामियों को किया गया सुपुर्द
The surveillance cell team of Deputy Commissioner of Police, Eastern Zone, Lucknow recovered 101 missing mobile phones (worth about Rs. 21 lakhs) and handed them over to the real owners.
Sat, 5 Apr 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सिंह सेंगर एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, बबलू कुमार एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय), अमित वर्मा के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन, लखनऊ शशांक सिंह के निकट पर्यवेक्षण में नागरिकों के खोए हुये मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे, सर्विलांस टीम, कार्यालय पुलिस उपायुक्त, पूर्वी जोन द्वारा जोन के सभी थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमशुदगी के प्रार्थना पत्र जो कि कार्यालय पुलिस आयुक्त द्वारा प्रदान किये गये थे। प्राप्त प्रार्थना पत्रों को सर्विलांस पर लगाकर बरामद किये जाने हेतु पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन द्वारा निर्देश प्राप्त हुये थे।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन, लखनऊ शशांक सिंह के कुशल निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण में गुमशुदा मोबाइलॉ की बरामदगी के क्रम में सर्विलांस सेल पूर्वी टीम व पूर्वी जोन के सभी थानों के सीईआईआर पोर्टल की रिकवरी टीम के अथक परिश्रम एवं लगन के फलस्वरूप विभिन्न कम्पनियों के कुल 101 अदद मोबाइल फोन लखनऊ व विभिन्न प्रदेश एवं जनपदों से बरामद किये गये है। जिन्हें आज पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन द्वारा उनके वास्तविक मोबाइल धारको को प्रदान किया गया। अपने खोए हुये मोबाइल फोन को प्राप्त कर नागरिकों द्वारा सर्विलास सेल पूर्वी जोन, लखनऊ व सभी थानों की सीईआईआर पोर्टल की रिकवरी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।