एडीआर ड्राफ्टिंग एंड लिटरेसी सोसाइटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नेशनल लॉ फ़ेस्ट का समापन हुआ
 

Three-day National Law Fest organized by ADR Drafting and Literacy Society concludes
Three-day National Law Fest organized by ADR Drafting and Literacy Society concludes
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय की एडीआर ड्राफ्टिंग एंड लिटरेसी सोसाइटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नेशनल लॉ फ़ेस्ट का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि चीफ़ स्टैंडिंग काउंसेल  प्रशांत सिंह 'अटल' एवं विशिष्ट अतिथि  जनरल मैनेजर महिला कल्याण विभाग एवं डिप्टी डायरेक्टर लखनऊ रीजन  प्रवीण कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. बी.डी.सिंह एवं टीचर कोऑर्डिनेटर प्रो. हरिश्चंद्र राम भी उपस्थित रहे। आज विभिन्न प्रतियोगिताओं का फाइनल हुआ, जिसमें सीनियर एडवोकेट हाईकोर्ट ऑफ़ जुडिकेचर ऐट इलाहाबाद, लखनऊ बेंच, माननीय प्रशांत चंद्रा एवं माननीय संजय भसीन जज रहे। लॉ फ़ेस्ट में देश भर के 70 से अधिक विश्वविद्यालयों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, दिल्ली एवं जम्मू विश्वविद्यालय, क्लाइंट काउंसलिंग में महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नागपुर एवं एनएमआईएमएस, लीगल क्विज़ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ एवं जोधपुर विश्वविद्यालय तथा निगोसिएशन में सेंट जोसेफ़ लॉ कॉलेज बंगलोर एवं पंजाब विश्वविद्यालय की टीम क्रमशः विजेता एवं उपविजेता रही। प्रथम राउंड के आधार पर जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी की टीम सर्वश्रेष्ठ रही। क्लाइंट काउंसलिंग में पंजाब विश्वविद्यालय ने बेस्ट काउंसेल का अवार्ड प्राप्त किया। एडीआर ड्राफ्टिंग एंड लिटरेरी सोसाइटी की प्रेसिडेंट आरज़ू नायाब ने सभी सम्मानित अतिथिगण, शिक्षकों, प्रतिभागियों एवं सोसाइटी के सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Share this story