शादी वाले दिन नहीं आई बारात, बाराबंकी की दुल्हन के सपने हुए चकनाचूर – वजह जानकर हर कोई हैरान

The wedding procession did not come on the wedding day, the dreams of the bride of Barabanki were shattered – everyone is shocked to know the reason
 
शादी वाले दिन नहीं आई बारात, बाराबंकी की दुल्हन के सपने हुए चकनाचूर – वजह जानकर हर कोई हैरान
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बेहद हृदय विदारक मामला सामने आया है, जहां शादी वाले दिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। सज-धजकर मंडप में बैठी दुल्हन अपने जीवन के नए सफर का सपना देख रही थी, लेकिन जब बारात नहीं आई और फिर असली वजह सामने आई, तो हर कोई हैरान रह गया।

सब कुछ था तैयार, बस बारात की थी कमी

यह घटना सिरौलीगौसपुर थाना क्षेत्र के कसरैलाडीह गांव की है। यहां लक्ष्मी नाम की युवती की शादी रामनगर क्षेत्र के बिठौरा गांव निवासी लवलेश के साथ तय हुई थी। दोनों के बीच पहले से बातचीत होती थी और परिवारों ने भी आपसी सहमति से रिश्ता तय किया था। घर में शहनाइयां बज रही थीं, मंडप सजा था और दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाए अपने सपनों में खोई थी। लेकिन समय बीतता गया और बारात का कहीं अता-पता नहीं था।

 बीमारी बना बहाना, शक हुआ गहरा

जब बारात नहीं आई, तो लड़की पक्ष ने लड़के वालों से संपर्क किया। लवलेश की ओर से बताया गया कि उसकी तबीयत खराब है और वह शादी के लिए नहीं आ सकता। यह सुनते ही लक्ष्मी के परिजन सीधे अस्पताल पहुंचे, जहां लवलेश एक बेड पर लेटा मिला, लेकिन उसकी हालत सामान्य थी। यहीं से संदेह और पुख्ता हो गया कि यह सब एक बहाना था शादी टालने का।

 दहेज की भी थी डिमांड

दुल्हन के पिता साहब दीन का आरोप है कि लड़के वालों ने शादी से पहले एक लाख रुपये नकद और एक अपाची बाइक की मांग की थी। उन्होंने बताया कि महीनों से शादी की तैयारियां चल रही थीं, रिश्तेदार आ चुके थे, खाने-पीने की व्यवस्था और सजावट में हजारों रुपये खर्च हो चुके थे, लेकिन अचानक ऐसा धोखा मिलना गहरा सदमा था।

पुलिस को दी गई सूचना, अब न्याय की मांग

घटना की जानकारी मिलने पर रात में पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तत्काल कोई समाधान नहीं निकल सका। अब साहब दीन का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। लक्ष्मी, जो तीन बहनों में सबसे छोटी है, का सपना एक ही दिन में टूटकर बिखर गया।

Tags