Powered by myUpchar
नई शिक्षा नीति 2020 में कुछ बिंदु ऐसे भी हैं जो शिक्षा शिक्षार्थी और शिक्षक दोनों के लिए हानिकारक है

शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में कुछ बिंदु ऐसे भी हैं जो शिक्षा शिक्षार्थी और शिक्षक दोनों के लिए हानिकारक है। सरकार को इन बिंदुओं पर पुनर्विचार करना चाहिए। शिक्षक संघ इस तरह की शिक्षा विरोधी नीतियों एवं शिक्षक विरोधी नीतियों का निरंतर प्रतिरोध करता रहेगा।
डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो० जितेंद्र सिंह ने शिक्षक विरोधी नीतियों को गिनाते हुए इसका पुरजोर प्रतिरोध करने की अपील की। शिक्षक संघ के पूर्व मंत्री एवं डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने कहा की पुरानी पेंशन से सभी नए साथियों को आच्छादित किया जाना चाहिए।
लगभग प्रत्येक राज्यों में सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष हो चुका है। अपने प्रदेश में भी सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष किया जाना चाहिए। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को अन्य गणमान्य शिक्षक साथियों ने संबोधित किया। धरना प्रदर्शन में प्रोफेसर रामस्वरूप सिंह प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह प्रोफेसर संदीप श्रीवास्तव प्रोफेसर जयशंकर तिवारीडॉक्टर चमन कौर डीआर पल्लवी डॉक्टर वंदना भारतीडॉक्टर बी एन पाल डॉक्टर अवधेश कुमार वर्मा डॉ मनीष मोदनवाल डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।