Powered by myUpchar

INDA v PAKA, ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 : आज भारत और पाकिस्तान के बीच होगी बड़ी टक्कर

INDA v PAKA, ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024: There will be a big clash between India and Pakistan today
 
INDA v PAKA, ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 : आज भारत और पाकिस्तान के बीच होगी बड़ी टक्कर  
India A vs Pakistan A , ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024  : आज भारत और पाकिस्तान एक बार फिर भिड़ने के लिए तैयार है । यह  ACC इमर्जिंग एशिया कप 2024 (ACC Emerging Asia Cup 2024 ) का चौथा मैच इन  दोनों देशों के बीच  आज खेला जायेगा ,  वही भारतीय फैंस इस मुकाबले का इंतजार कर रहे है  भारत और पाकिस्तान दोनों की कोशिश इस मुकाबले को जीतने की होगी।

india a vs pakistan a live on which channel

इस  मैच को देखने के लिए  फैनकोड ऐप और इसकी वेबसाइट दिखाया जायेगा । जियो सिनेमा या डिज्नी हॉट स्टार जैसेapps पर इस मुकाबले का प्रसारण नहीं किया जाएगा। एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2024 (ACC Emerging Asia Cup 2024 ) ने फैनकोड को प्रसारण का राइट्स दिया है। भारत-ए बनाम पाकिस्तान-ए मैच 19 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू किया जाएगा। 

एसीसी इमर्जिंग एशिया कप (ACC Emerging Asia Cup 2024 ) सिर्फ़ एक टूर्नामेंट नहीं है। इस ACC Emerging Asia Cup 2024 सीरीज में कुल आठ टीमों के भाग लिया है इसके  साथ यह आयोजन युवा क्रिकेटरों के लिए बड़े मंच पर अपने हुनर का प्रदर्शन करने का एक बेहतरीन अवसर है। ग्रुप-बी में भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच होने वाले इस मैच पर फैंस की नजरें बनी हुई है। दोनों टीमें प्रतिभा से भरी हुई हैं जो अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।

वही भारतीय टीम की कमान तिलक वर्मा के हाथो में है  आयुष बदोनी, निशांत सिंधु और प्रभसिमरन सिंह जैसे होनहार खिलाड़ी शामिल हैं। मोहम्मद हारिस की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम में अब्बास अफरीदी, कासिम अकरम और शाहनवाज दहानी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। भारत के मैचों की बात करें तोकल को पाकिस्तान ए, 21 अक्टूबर को यूएई और 23 अक्टूबर को ओमान से भारतीय टीम का मैच खेला जायेगा ।

india a vs pakistan plyer list 

Pakistan A Squad: Yasir Khan, Arafat Minhas, Omair Yousuf, Qasim Akram, Mohammad Haris(w/c), Haseebullah Khan, Mehran Mumtaz, Abbas Afridi, Shahnawaz Dahani, Ahmed Daniyal, Mohammad Imran, Zaman Khan

India A Squad: Abhishek Sharma, Prabhsimran Singh(w), Ramandeep Singh, Tilak Varma(c), Anuj Rawat, Hrithik Shokeen, Ravisrinivasan Sai Kishore, Rahul Chahar, Ayush Badoni, Nehal Wadhera, Rasikh Dar Salam, Anshul Kamboj, Aaqib Khan, Vaibhav Arora, Nishant Sindhu

Tags