हेल्थ और फिटनेस को लेकर इतना एलर्ट रहने वाले इन सेलिब्रिटीज को भी आ रहा है  हार्ट अटैक

These celebrities, who are so alert about health and fitness, are also having heart attacks.
These celebrities, who are so alert about health and fitness, are also having heart attacks.
एक समय था जब हार्ट अटैक को बड़े-बूढ़ों की बीमारी माना जाता था लेकिन आजकल 30-40 की उम्र वाले भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. पिछले कोरोना काल  के पश्चात अचानक हुई मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.


लोगों के लिए यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर इतना एलर्ट रहने वाले इन सेलिब्रिटीज को भी हार्ट अटैक आ रहा है यह बात वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ चरक हॉस्पिटल से आए जैनस इनीशिएटिव्य के संस्थापक डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज मैं प्रबंध समिति के सदस्य मनोनीत होने की पश्चात आज महाविद्यालय परिवार के साथ एक नि:शुल्क शिविर का उद्घाटन करते वह कहीं चेस्ट फिजिशियन डॉ ए के उपाध्याय ने कहा कि एक अध्ययन में यह पता चला है कि भारत में 40-69 साल के आयु वर्ग में होने वाली मौतों में से 45% मामले दिल की बीमारियों से होते हैं

These celebrities, who are so alert about health and fitness, are also having heart attacks.

भारत की यंग जनरेशन हार्ट अटैक की शिकार हो रही है। डॉ आलोक अग्रवाल ने कहा कि हृदय रोग लाइफस्टाइल में हो रहे बदलाव  डायबिटीज, मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर और खराब कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियां बेहद तेजी से बढ़ रही हैं. ये बीमारियाँ हार्ट अटैक के खतरे को और बढ़ाती है 

These celebrities, who are so alert about health and fitness, are also having heart attacks.

दंत रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष रंजन अपने दांतों को कैसे स्वस्थ रखें एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीत श्रीवास्तव ने भी आंखों की समस्या एवं उनके निदान पर लोगों को स्वस्थ रहने की सलाह दी साथी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजू अग्रवाल ने वहां के छात्राओं को होने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला नि:शुल्क शिविर के उद्घाटन के पश्चात महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति उपाध्यक्ष वर्षा सिंह एवं सचिव उमेश शाह ने डॉ पंकज श्रीवास्तव के साथ  सभी डॉ को सम्मानित किया गया इस नि:शुल्क शिविर के आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके पांडे डॉ प्रो जितेंद्र सिंह  वीपी सिंह डीआर रेखा शर्मा प्रोफेसर संतोष श्रीवास्तव डॉ राजीव अग्रवाल प्रबंध समिति के सचिव हमेश शाह पंकज अग्रवाल सुषमा त्रिपाठी विष्णु मोदी संजू छाबड़ा का एवं पूरे महाविद्यालय परिवार का मैक्स लब एवं रेड क्रॉस सोसाइटी का अहम योगदान रहा

Share this story