गंगातट राजघाट पर पक्का पुल बनवाने, विक्टोरिया हॉल को संग्रहालय घोषित करने की मांगों के साथ रखीं और भी आवश्यक मांग
Along with the demands of building a concrete bridge on the Ganga bank Rajghat and declaring Victoria Hall as a museum, other necessary demands were also put forward
Aug 16, 2024, 20:13 IST
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा व क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र भाजपा अनु मोर्चा पीके वर्मा ने आज मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनपद हरदोई में संडीला हरदोई औद्योगिक विकास प्राधिकरण की स्थापना की मांग के साथ ही हरदोई में विशाल सोलर पार्क की स्थापना की बात को भी रखा। उन्होंने गंगातट राजघाट में पक्का घाट बनवाने एवं राजकीय मेला घोषित कराने की भी बात कही। इसके अलावा ऐतिहासिक विक्टोरिया हॉल को संग्रहालय के रूप में विकसित किये जाने हेतु व सांडी पक्षी विहार में सर्किट हाउस के निर्माण की मांग को भी प्रमुखता से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।