सरकारी स्कूल में ताला तोड़ कर चोरों ने किया हाथ साफ
Thieves broke the lock of a government school and stole the goods
Thu, 10 Apr 2025
बलरामपुर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनापुर शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर में बुधवार की देर रात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
यह जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ.कल्पना सिंह ने दी है।उन्होंने बताया कि सुबह रसोईया राधा ने सूचना दिया कि विद्यालय में ताला तोड़कर समान चोरी हो गया है।
मौके पर पहुंचने पर पता चला कि विद्यालय से दो बड़ा भगोना, दो बड़ा ढक्कन भगोना का, दो परात बड़ा, एक स्टील बल्टी, एक बड़ा यूनाइटेड प्रेसर कूकर, बीस नया चटाई, दो बोरा चावल, एक बोरा गेंहू, खेल का सामान आदि गायब था। चोरी के घटना कि सूचना कोतवाली देहात में दी गई है।
मौके पर पहुंचे प्रभारी किसलय मिश्र ने बताया कि प्रधानाध्यापिका की तहरीर मिली है। जांच कराई जा रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
