Powered by myUpchar

पुलिस चौकी के ठीक सामने चोरों का धावा, देसी शराब की दुकान में किया हाथ साफ

Thieves attacked right in front of the police station and looted the liquor shop
 
Thieves attacked right in front of the police station and looted the liquor shop
गोण्डा। थाना कोतवाली देहात के सालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में रोकथाम नहीं लग पा रही है. इस बार चोरों ने सालपुर पुलिस चौकी के ठीक सामने पुलिस को चुनौती देते हुए देसी शराब की दुकान में चोरी  डाली है। चोरों द्वारा देसी शराब के  दुकान में पीछे की दीवाल को काट कर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया ।

क्या है पूरा मामला 

थाना कोतवाली देहात के बिशनपुर बेरिया निवासी बालक राम गुप्ता की सालपुर बाजार में पुलिस चौकी के ठीक सामने देसी शराब की दुकान है । बालक राम ने बतलाया है कि सुबह दुकान के सेल्समैन को स्थानीय लोगों के बच्चों ने सूचना दी कि पीछे तुम्हारा  गल्ले का रैक व कुछ कागजात बिखरे पड़े हैं । हम लोगों ने आकर देखा कि दुकान के अंदर पिछले की दीवाल पर चोरों द्वारा दीवाल तोड़ दिया गया है और अंदर किसी लोहे से गले का रेट निकाल लिया गया है कुछ शराब के पैकेट इधर-उधर पड़े हैं दुकान के पीछे जाकर देखा तो कुछ दूरी पर गल्ले का रैक व उसमें रखे कुछ कागजात अगल-बगल बिखरे पड़े थे ।  बालक राम गुप्ता का कहना है कि चोर 19270/ रूपए नकद चुरा कर ले गए हैं । दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में भी एक संदिग्ध कैद हुए हैं. वहीं बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से यहां के व्यापारी भी आक्रोशित हैं उनका कहना है कि सालपुर चौकी क्षेत्र में पिछले चार  महीने में डेढ़ दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदात हो चुकी हैं लेकिन पुलिस एक भी चोरी का अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है ।

क्या कहते हैं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात 

सालपुर चौकी क्षेत्र में हुई चोरी के संबंध में दूरभाष पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बतलाया कि सालपुर पुलिस चौकी के सामने देसी शराब की दुकान पर चोरी हुई है जिसमें मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है यह पूछे जाने पर की विगत 4 महीने के अंदर सालपुर बाजार में कई चोरियां हो चुकी है जिसमें बाजार से ही एक मोटरसाइकिल भी गायब हुई थी जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया इस पर उन्होंने बतलाया कि अभी कुछ लोगों को उठाया गया था  बाजार से ही इनवर्टर व पानी के मोटर चोरी की घटना की गई थी जो बरामद किया गया है बाकी का प्रयास किया जा रहा है चौकी इंचार्ज छुट्टी पर है जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा ।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग 

सालपुर चौकी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर स्थानीय लोगों का कहना है कि इधर 4-6 महीने में पुलिस चौकी क्षेत्र में दर्जनों चोरी के घटनाओं को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है कुछ लोगों के द्वारा फिर लिखने का प्रयास नहीं किया गया और कुछ लोगों द्वारा प्रयास करने पर स्थानीय पुलिस चौकी द्वारा शिकायती पत्र ले करके मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया गया है जिससे लोग आहत हैं स्थानीय पुलिस द्वारा अभी तक इन चोरियों का खुलासा नहीं किया जा सका है

Tags