प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार यह संस्था काम क़र रही है जो भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगी
This organization is working as per the wishes of the Prime Minister and will prove to be a milestone in the future
Sep 17, 2024, 17:48 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).बलिया जनपद के गड़वार में लघु उद्योग विकास परिषद के संयोजन में आयोजित समारोह में उक्त संस्था के राष्ट्रीय निदेशक एस के ठाकुर ने लघु उद्योग विकास परिषद के बारे मे विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा की हमारा उदेश्य है कि हर हाथ को रोजगार मिले और प्रत्येक घर लघु उद्योग के माध्यम से अपने पैरो पर खड़ा हो.
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार असोसिशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने मुख्य अतिथि सहित सभी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार यह संस्था काम क़र रही है जो भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगा. दीप प्रजवलित क़र कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम के अंत मे एस के ठाकुर को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्टरम भेंट क़र सम्मानित. किया गया. समारोह मे प्रमुख रूप से घनश्याम सिंह , पियूष कुमार मोहन सिंह राजा गुप्ता आदि मौजूद रहे।