Powered by myUpchar
इस वर्ष इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2024-25 में चयनितों को जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता (डी.एल.ई.पी.सी.)की तैयारी को मिलेगा अधिक समय
जे डी माध्यमिक लखनऊ मण्डल कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ.दिनेश कुमार ने बताया कि गतवर्ष 2023-24 में पूरे प्रदेश से कुल 1940 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुए हैं,जिसमें सर्वाधिक 350 चयन लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों से हुए थे
गतवर्ष 2023-24 में लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों से जनपदवार चयन की संख्या निम्नलिखित है
1-मण्डल में लखनऊ जनपद से सर्वाधिक 141 चयन
2-हरदोई जनपद से कुल 61 चयन
3-लखीमपुर खीरी जनपद से कुल 54 चयन
4-सीतापुर जनपद से कुल 40 चयन
5-उन्नाव जनपद से कुल 32 चयन
6-रायबरेली जनपद से कुल 22 चयन
डॉ० दिनेश कुमार ने बताया गतवर्ष लखनऊ मण्डल से चयनित सभी बाल वैज्ञानिक अपने अपने चयनित मॉडल्स बनाकर रेडी रखें,केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान (एन०आई०एफ०) द्वारा जनपद स्तरीय प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के लिए जैसे ही कोई तिथि प्रस्तावित की जाएगी, लखनऊ मण्डल के सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा प्रदर्शनी की तिथि व स्थान घोषित किये जायेंगे।
संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ मण्डल डॉ०प्रदीप कुमार सिंह ने लखनऊ मण्डल के सभी डी.आई.ओ. एस. को गतवर्ष 2023-24 में अपने अपने जनपदों से चयनितों के मॉडल्स तैयार करवाने के लिए निर्देशित कर दिया है।