लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार 
 

Three accused of robbery gang were arrested
Three accused of robbery gang were arrested
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी में अंतरराज्यीय और अंतर्जनपदीय गिरोह सक्रिय है। एस०बी० शिरडकर पुलिस आयुक्त लखनऊ  के द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के मद्देनजर डा0 दुर्गेश कुमार पुलिस उपायुक्त (प०) व  विश्वजीत श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त (प०) के निर्देशन मे यात्रियो के साथ रात्रि मे हो रही लूटपाट जैसी घटनाओ की रोकथाम हेतु  राजकुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त चौक के मार्गदर्शन मे श्रीकान्त राय प्रभारी निरीक्षक थाना ठाकुरगंज लखनऊ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास से मुखबिरी सूचना के आधार पर दिनांक- 01/05/2024 को पंपिंग स्टेशन बंधा रोड के पास थाना ठाकुरगंज लखनऊ से ऑटो ई-रिक्शा सवारियो को सुनसान रास्ते पर ले जाकर उनके साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले कुल 03 अभियुक्तगण 1. जितेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ जीतू पुत्र रामलाल गुप्ता नि०- ग्राम व थाना मोहब्बतपुर पाइंसा जिला कौशाम्बी उम्र करीब 29 वर्ष हालपता- 124/15 काशीराम कालोनी हंसखेड़ा थाना पारा लखनऊ 2. हर्ष सोनकर पुत्र स्व० विनोद सोनकर नि0-162/148 रिन्कू लोन्ड्री के सामने रुई गद्दे की दुकान के पास थाना वजीरगंज लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष 3. प्रिन्स सोनकर पुत्र स्व० लाला राम सोनकर निवासी-कैसरबाग बालदा कालोनी झोपड़पट्टी थाना कैसरबाग लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष संबन्धित 1.मु0अ0सं0-182/2024 धारा-394 भादवि0, 2. मु0अ0सं0- 183/2024 धारा-394 भादवि0 एवं 3. मु0अ0सं0-184/2024 धारा-411 भादवि0 थाना ठाकुरगंज लखनऊ को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ज्यादातर घटनाओ की तरह इस गैग का भी सरगना जीतू उर्फ जितेन्द्र जनपद कौशांबी का रहने वाला है जो हाल ही मे कुछ महीने पूर्व सउदी अरब से लौटा है। सामान्य रुप से देखा जा रहा है कि जो भी गंभीर प्रकार की घटनाएँ हो रही है उसके अभियुक्त या तो गैर जनपद या दूसरे राज्य के होते है जो अस्थाई रुप से लखनऊ में रुकते है, और घटना कर के चले भाग जाते इनकी पहचान करना व घटना का अनावरण करना काफी कठिन होता है। ऐसे मे थाना ठाकुगंज पुलिस टीम द्वारा सभी अभियुक्तो की गिरफ्तारी लूट के माल के साथ किया गया। अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी मे थाना ठाकुरगंज मे नियुक्त का० शिवम सिंह, का0 दीपनारायण एवं का० बृजेश कुमार की अहम भूमिका रही। जिसपर पुलिस उपायुक्त (प०) द्वारा 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है।
अपराध का तरीका बताते हुए पुलिस उपायुक्त डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने कहा कि  गिरोह का सरगना जीतू उर्फ जितेन्द्र जो जनपद कौशांबी का रहने वाला है।

इसके द्वारा लखनऊ के ई-रिक्शा के चालक हर्ष व उसके चचेरे भाई प्रिंस को अपने गिरोह मे सम्मिलित कर रात्रि के समय जनपद के विभिन्न रेलवे स्टेशन व बस स्टैन्ड पर बाहर से आने वाले यात्रियो को योजनाबद्ध तरीके से ई-रिक्शा में बैठाता था इसका अन्य एक साथी पहले से ही सवारी बन बैग लटकाकर उक्त ई-रिक्शा में बैठा रहता था जिससे की ई-रिक्शा पर बैठने वाले सवारी को शक न हो। थोडी दूर जाने के बाद फोन करने पर अन्य साथी उसी ई-रिक्शा में बैठ जाते थे जिसके बाद ई-रिक्शा चालक उक्त ई-रिक्शा को गुलाला घाट, कुडिया घाट, मेंहदी घाट थाना क्षेत्र ठाकुरगंज व अन्य सुनसान मार्गो की ओर ले जाकर सवारी के साथ मारपीट कर व चाकू लगाकर लूटपाट करते थे और जनपद लखनऊ छोडकर भाग जाते थे। थाना ठाकुरगंज की पुलिस टीम के अथक प्रयास से उक्त गिरोह के कुल तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।


अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी पश्चिम डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने कहा कि वादी मुकदमा  अभिषेक कुमार चौहान द्वारा बताया गया कि दिनांक-27/28/04/2024 की रात चारबाग रेलवे स्टेशन से घर जाने के लिये ई-रिक्शा टेम्पो मे बैठा गया तभी अभियुक्तगणो द्वारा उन्हे गुलाला घाट के पास अंधेरे मे ले जाकर मारपीट कर मोबाइल फोन, रुपये व बैग लूट लिये गये तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-182/2024 धारा-394 भादवि0 पंजीकृत हुआ ठीक इसी प्रकार वादी मुकदमा  इशहाक द्वारा बताया गया कि दिनांक-21/22/04/2024 की रात चारबाग रेलवे स्टेशन से दुबग्गा जाने के लिये ई-रिक्शा टेम्पो मे बैठा तभी अभियुक्तगणो द्वारा उन्हे गुलाला घाट के पास अंधेरे मे ले जाकर मारपीट कर मोबाइल फोन, पासबुक व रुपये लूट लिये गये तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-183/2024 धारा-394 भादवि0 पंजीकृत किया गया। थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उपरोक्त अभियोग का अनावरण किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य बरामद सामान भी लूटे गये है जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-184/24 धारा 411 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय थाना ठाकुरगंज लखनऊ,
 उप निरीक्षक राजीव प्रताप सिंह चौकी प्रभारी सतखंडा थाना ठाकुरगंज लखनऊ, उप निरीक्षक हेमू पटेल कांस्टेबल शिवम सिंह, दीप नारायण, बृजेश कुमार यादव, आदेश सिंह, शैलेन्द्र कुमार थाना ठाकुरगंज लखनऊ शामिल रहे।

Share this story