चेन स्नैचिंग/लूट करने वाले तीन शातिर लुटेरो/स्नैचर को किया गया गिरफ्तार
अमरेन्द्र कुमार सेंगर पुलिस आयुक्त लखनऊ के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं वांछित/वारंटी के विरूद्ध गिरफ्तारी अभियान के क्रम में आकाश कुलहरि संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय, राम नयन सिंह पुलिस उपायुक्त उत्तरी तथा जितेन्द्र कुमार दूबे अपर पुलिस उप-आयुक्त उत्तरी लखनऊ के निर्देशन मे व वृजनारायण सिंह सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज के मार्ग दर्शन में विनोद कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक अलीगंज जनपद लखनऊ व सर्विलांस क्राइम टीम पुलिस टीम प्रभारी उत्तरी विश्वनाथ प्रताप सिंह मय पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 20.09.24 को 03 शातिर चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया गया।
अपराध का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए एडीसीपी जितेंद्र कुमार दूबे ने बताया कि दिनांक 14.08.24 को आवेदक बच्चू लाल पुत्र स्व० तेजी राम नि0 म0नं0 53811/691 अहिबरनपुर कोतवाली अलीगंज सीतापुर रोड थाना अलीगंज लखनऊ ने लिखित तहरीर दिया गया कि मेरी पत्नी रीना देवी के गले से अज्ञात मो0सा0 सवार 03 व्यक्तियो द्वारा चैन छीन कर झपटकर भाग गये, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 204/2024 धारा 304 बीएनएस बनाम मो0सा0 सवार 03 व्यक्ति नाम-पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कर अज्ञात अभिगण की तलाश प्रारम्भ की गयी।
दिनांक 20.09.24 को क्राइम सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना अलीगंज की पुलिस टीम द्वारा जमीनी सूचना तंत्र/ इलेक्ट्रानिक/सर्विलांस का सहारा लेते हुए मुखबिर खास की सूचना पर लूट / छिनैती करने वाले 03 व्यक्ति अभियुक्तों 01-अजय यादव 02- मो0 रेहान व 03- गौरव भारती को बन्धा रोड से समय करीब प्रातः 10.15 बजे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार जामातलाशी ली गयी तो पकड़े गये तीनो व्यक्तियों के पास से एक अदद पीली धातु की चेन व घटना मे प्रयुक्त मे मो०सा० बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 204/2024 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है तथा बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317 (2) भादवि की बढोत्तरी की गयी व पकड़े गये अभियुक्तों को उनके द्वारा किये गये अपराध व अपराध की धारा 304(2)/317(2) बीएनएस से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अभि०गण के विरूद्ध पंजीकृत अन्य अभियोगो के बारे मे जानकारी की जा रही है।