अवध मुद्रा परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय  लखनऊ कॉइन एक्सपो 2024 का हुआ भव्य शुभारंभ 

The three-day Lucknow Coin Expo 2024 organized by Avadh Currency Council was inaugurated with great pomp
The three-day Lucknow Coin Expo 2024 organized by Avadh Currency Council was inaugurated with great pomp
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।अवध मुद्रा परिषद द्वारा आयोजित 20,21 व 22 सितम्बर को लखनऊ कॉइन एक्सपो 2024 लखनऊ के होटल रेगनंट निराला नगर में संपन्न होगा . इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी व इतिहासकार  विजय कुमार  के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा
 मुख्य अतिथि डॉ दिलीप राजगोर और इस कार्यक्रम के अध्यक्ष  अशोक सिंह रहेंगे. इस कार्यक्रम में सिक्कों की प्रदर्शनी के में भारत के प्रमुख सिक्का संग्राहकों व डिलरों को निमंत्रित किया गया है और इन लोगो को सम्मानित भी किया जाएगा.इस भव्य लखनऊ एक्सपो 2024 के कार्यक्रम में सबसे बड़ा आकर्षण सिक्कों की प्रदर्शनी रहेगी जिसमें पूरे भारत से सिक्का संग्राहक अपने दुर्लभ सिक्कों का प्रदर्शन करेंगे. इस प्रदर्शनी में सिक्कों को आइडेंटिफाइ भी किया जाएगा.यह प्रदर्शनी देखने के लिए निशुल्क रहेगी.

Share this story