टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ी, बिग बैश लीग में टिम डेविड हुए चोटिल

Australia's concerns have increased ahead of the T20 World Cup 2026 as Tim David suffers an injury in the Big Bash League.
 
 Tim David

Big Bash League 2025 - 26 :  आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जाना है और टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी हो चुका है। इस बड़े इवेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड बिग बैश लीग (BBL) के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए हैं।

यह चोट होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान लगी, जिसमें होबार्ट ने चार विकेट से जीत दर्ज की। टिम डेविड विकेटों के बीच दौड़ते समय असहज महसूस करते नजर आए और बाद में मेडिकल स्टाफ की सलाह पर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा।

स्कैन रिपोर्ट का इंतजार

टिम डेविड की चोट कितनी गंभीर है, इसका पता मेडिकल स्कैन के बाद ही चल सकेगा। रिटायर्ड हर्ट होने से पहले उन्होंने 28 गेंदों में 42 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी। उन्होंने बाद में बताया कि दो रन लेने के लिए लौटते समय उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ, जिसके बाद उन्होंने जोखिम न लेने का फैसला किया।

पहले भी परेशान कर चुकी है हैमस्ट्रिंग चोट

यह पहली बार नहीं है जब टिम डेविड इस तरह की चोट से जूझ रहे हैं। इससे पहले आईपीएल के दौरान भी उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, जिसके चलते वह आरसीबी की ओर से प्लेऑफ मुकाबले नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने कुछ महीनों का ब्रेक लिया और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी की थी।

वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है और फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में टिम डेविड की फिटनेस ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद अहम है। उनकी मौजूदा चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए मिडिल ऑर्डर में एक अहम मैच विनर साबित होते रहे हैं।

टी20 इंटरनेशनल में शानदार रिकॉर्ड

टिम डेविड ने साल 2019 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से अब तक वह इस फॉर्मेट में लगातार प्रभावी प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उन्होंने 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1596 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने पांच विकेट हासिल किए हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब भी दिया गया था, जो उनकी अहमियत को और भी बढ़ाता है।

Tags