कार्यस्थल पर महिलाओं को प्रोत्साहित करना, सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनका समग्र सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है उद्देश्य

The aim is to encourage women at the workplace, ensure their safety and ensure their overall empowerment
 
The aim is to encourage women at the workplace, ensure their safety and ensure their overall empowerment
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। पंजाब एण्ड सिंध बैंक की राजाजीपुरम शाखा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (जो विश्व भर में 8 मार्च को मनाया जाता हैं) का आयोजन किया गया जिसमे शाखा प्रबंधक हेमा मूलचंदानी, प्रबंधक रुकसार बानों एवं अन्य स्टाफ ने मिलकर आयोजन को सफलता पूर्वक आयोजित किया। इस कार्यक्रम को मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक उपलब्धियाँ की पहचान के अलावा जीवन के सभी पहलुओं में लैंगिक समानता हासिल कराना हैं, 
जो समृद्ध अर्थव्यवस्थाओं और एक स्वस्थ ग्रह बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में महिला ग्राहकों की भागीदारी रही। सभी उपस्थित महिला साथियों को सम्मानित किया गया तथा उन्हे बैंक की योजनाओं से अवगत कराया गया. समग्र कार्यक्रम का उद्देश्य घर और कार्यस्थल पर महिलाओं को प्रोत्साहित करना, सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनका समग्र सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है ताकि उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा सके और स्वस्थ और समृद्ध समाज के निर्माण में उनकी क्षमता का एहसास हो सके।

Tags