आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) का अनुपालन कराने हेतु प्रदेश के समस्त जनपद / कमिश्ररेट में की गई कार्यवाही

Action taken in all the districts/commissionerates of the state to ensure compliance of the Model Code of Conduct.
आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) का अनुपालन कराने हेतु प्रदेश के समस्त जनपद / कमिश्ररेट में की गई कार्यवाही
लखनऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सकुशल शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु दिनांक 16.03.2024 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) के प्रवर्तन सम्बन्धी घोषणा की गई। आदर्श आचार संहिता का संपूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस मुख्यालय स्तर से कई दिन पूर्व से ही योजनाबद्ध रूप से तैयारी प्रारम्भ कर दी गई थी। इस क्रम में मुख्यालय स्तर पर चुनाव प्रकोष्ठ का गठन करते हुए समस्त जनपदो को समुचित निर्देश व मार्गदर्शक सिद्धांतों से संबंधित बुकलेट प्रेषित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व गोष्ठियों के माध्यम से सभी जनपद / कमिश्नरेट में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन हेतु की गई कार्यवाही की निरन्तर समीक्षा की जा रही है।

दिनांक 16.03.2024 के पश्चात आदर्श आचार संहिता के प्रवर्तन व अनुपालन में समस्त जनपद / कमिश्नरेट द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत् हैः-

• आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) के उल्लंघन के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों पर विधिसम्मत् कार्यवाही करते हुए विभिन्न जनपद/कमिश्नरेट के सम्बन्धित थानों पर सुसंगत धाराओं में 20 प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराकर अग्रिम विवेचनात्मक व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

दिनांक 27.03.2024 को विभिन्न लोक संपत्तियों (Public Property) से 1755 वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर आदि हटवाये गये तथा 1699 Defacement Removal (विरूपण) की कार्यवाही की गई। दिनांक 16.03.2024 से अब तक विभिन्न लोक संपत्तियों से 8,83,646 वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर आदि हटवाये गये तथा 4,70,296 Defacement Removal (विरूपण) की कार्यवाही की जा चुकी है।

• दिनांक 27.03.2024 को विभिन्न निजी संपत्तियों (Private Property) से 836 वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर आदि हटवाये गये तथा 577 Defacement Removal (विरूपण) की कार्यवाही की गई। दिनांक 16.03.2024 से अब तक विभिन्न लोक संपत्तियों से 6,32,817 वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर आदि हटवाये गये तथा 3,26,266 Defacement Removal (विरूपण) की कार्यवाही की जा चुकी है।
• समस्त जनपद/कमिश्नरेट में 108 फ्लाइंग स्क्वायड टीम तथा 249 स्टेटिक सर्विलांस टीमों का गठन कर निरन्तर चौकसी, सतर्कता तथा चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है।
आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) का पूर्ण अनुपालन व प्रभावी प्रवर्तन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित चुनाव प्रकोष्ठ तथा नियंत्रण कक्ष के माध्यम से समस्त जनपद/कमिश्नरेट से समन्वय स्थापित करते हुए निरन्तर कार्यवाही का अनुश्रवण सुनिश्चित किया जा रहा है।

Share this story