सर्दी से बचाव हेतु ग्राम शेखापुर तथा ग्राम फ़रेंदा में 500 कम्बल वितरित किए गए
To protect from cold, 500 blankets were distributed in village Shekhapur and village Pharenda.
Fri, 3 Jan 2025
बलरामपुर। शुक्रवार को लायंस क्लब बलरामपुर द्वारा सर्दी से बचाव हेतु ग्राम शेखापुर तथा ग्राम फ़रेंदा में 500 कम्बल वितरित किए गए।
इस अवसर पर मंडल 321B1 के उपमंडलाधीश द्वितीय लायन परमजीत सिंह, अध्यक्ष लायन के.के.वाजपेयी, लायन अशोक गुप्ता, लायन प्रद्युम्न सिंह, लायन अरुण गुप्ता, लायन बी.एन.ठाकुर, लायन उमेश अग्रवाल, लायन मनीष तुलस्यान, लायन डी.एस.चौहान, लायन प्रदीप अग्रवाल, लायन योगेन्द्र बिष्ट, लायन उदय वीर सिंह, लायन डी. के. सिंह, लायन संतोष राय व लायन संतोष मिश्रा तथा दोनों ग्राम प्रधान व अन्य अनेक लोग उपस्थित रहे। सभी जानकारी लायंस क्लब बलरामपुर के मार्केटिंग चेयरपर्सन लायन आलोक अग्रवाल द्वारा दी गई।